मरम्मत कार्य के चलते मोदरान क्षेत्र में तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Modran electricity news, power cut Modran,
Modran electricity news, power cut Modran,

रिपोर्ट: जगमाल सिंह राजपुरोहित

मोदरान।
मोदरान क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई को जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति अस्थाई रूप से बाधित रहेगी।

जेईएन रामसीन ने बताया कि यह कटौती मोदरान गांव, मोदरान रेलवे स्टेशन, बासड़ा धनजी, सेरना तथा धानसा क्षेत्र में की जाएगी। मरम्मत कार्य को लेकर विभाग ने पूर्व में ही जानकारी साझा करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

बिजली विभाग के अनुसार, यह कार्य लाइन सुरक्षा, ट्रांसफार्मर जांच, और ओवरलोड सुधार जैसे तकनीकी उद्देश्यों से जुड़ा है। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण कर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।

विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे आवश्यक कार्यों की योजना पहले से बना लें तथा इस दौरान बिजली से चलने वाले जरूरी उपकरणों का संचालन सीमित रखें।

Leave a Comment