जालोर में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक 28 जुलाई को
जालोर ( श्रवण कुमार ओड़ ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालौर की बैठक 28 जुलाई, 2025 सोमवार, सुबह 11.00 बजे राजीव गाँधी भवन जालौर मे रखी गयी है ।बैठक में प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी सुमन यादव, सहप्रभारी हरीश परिहार, लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत,रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी,भीनमाल विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री पुखराज पाराशर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल,जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, पूर्व विधायकगण विधानसभा प्रभारीगण, प्रदेश पदाधिकारीगण, पीसीसी सदस्यगण सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है।
समाचार पत्रों में आये दिन बलात्कार, लूटपाट, डकैती, चेन स्कैनिंग, बजरी माफियाओं का आतंक आदि आपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है और ऐसा लगता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।इसके अतिरिक्त राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को परिसीमन के नाम पर बार-बार टाला जा रहा है जबकि बहुसंख्यक नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
संविधान के अनुच्छेद 243 यू तथा अनुच्छेद 243 ई, साथ ही पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 17 तथा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 200 की धारा 7 में स्पष्ट प्रावधान है कि नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यकाल 5 वर्ष का है तथा कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व इन संस्थाओं के चुनाव करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करना आवश्यक है, किन्तु राज्य सरकार द्वारा संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन कर इन संस्थाओं के चुनाव टाले जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन के नाम पर जो मनमाने तरीके से वार्डों एवं पंचायतों का गठन किया जा रहा है उसका समस्त कांग्रेसजन पुरजोर विरोध करते हुये इनका नियमानुसार गठन करवाने का प्रयास करेंगे!
उक्त समस्त मांगो को मद्देनज़र रखते हुए बैठक समाप्ति के पश्चात् समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर महामहिम राज्यपाल महोदय राजस्थान के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जालौर को सौपा जायेगा । कुम्पावत ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी पदाधिकारीगण, वर्तमान एवम पूर्व जनप्रतिनिधिगण,ब्लॉक एवम नगर अध्यक्षगण,अग्रिम संगठन एवम प्रकोष्ठ, विभाग के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारीगण,मण्डल अध्यक्षगण, जिला परिषद एवम पंचायत समिति सदस्यगण,पार्षदगण सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।