मेजर ध्यानचंद दिवस पर नन्हें खिलाड़ियों का सम्मान, भामाशाहों को भी मिला आदर

By Shravan Kumar Oad

Published on:

School students honored on Major Dhyan Chand Day in Bhinmal, cultural performances and donors felicitated

भीनमाल (माणकमल भंडारी)।
राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनककलां में खेल और संस्कृति का संगम देखने को मिला। यहां संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस समारोह में कृष्णकुमार, प्रवीणकुमार, पुष्करकुमार, ललितकुमार और बजरंगकुमार का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में रही विशेष झलक

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वागसिंह पूनग रहे, जबकि पूर्व सरपंच कानाराम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपाराम प्रजापत ने की।

समारोह की शुरुआत कोमल, अंकिता और काजल (कक्षा 8) द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मनीषाकंवर (कक्षा 10) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया। वहीं, वंदनाकंवर, भागुकुमारी और वंदना राठौड़ (कक्षा 12) ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

भामाशाहों का सम्मान और हारमोनियम भेंट

इस अवसर पर देवासी समाज पूनककलां ने विद्यालय को एक हारमोनियम भेंट किया। साथ ही विद्यालय परिवार ने अतिथियों और भामाशाहों का माल्यार्पण, साफा, शाल और मोमेंटो देकर सम्मान किया।

मुख्य अतिथि वागसिंह पूनग ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग और प्रोत्साहन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है।

बड़ी संख्या में रही उपस्थिति

कार्यक्रम में सुभाषचंद्र, मुकेशकुमार, दिलीपकुमार, गिर्राज मीणा, डूंगाराम सुथार, उम्मेदसिंह, सुमन, प्रहलादसिंह, मनीषकुमार सैनी, सतीशकुमार, रणछोड़ाराम, खीमाराम, नयनादेवी सहित विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
समारोह का संचालन दिलीप शर्मा ने किया।

Leave a Comment