
जालोर | 5 जुलाई 2025
पश्चिम राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की तृतीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार को होटल विजय पैराडाइज, जालोर में आयोजित हुई। West Rajasthan के आहोर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर इत्यादि क्षेत्रों से आई लगभग 85 महिलाओं ने बैठक में भाग लेकर “स्वयंसिद्धा एवं वित्तीय स्वावलंबन (Financial Empowerment)” का सामूहिक संकल्प लिया।
पूजा-अर्चना से शुरुआत, संगठन प्रकल्पों की रूपरेखा पर मंथन
बैठक का शुभारम्भ भगवान महेश की पूजा-अर्चना से हुआ। प्रदेश अध्यक्षा मनीषा मूंदड़ा ने Maheshwari Mahasabha द्वारा चलाए जा रहे प्रमुख प्रकल्प—
- Cyber Security Workshop
- Financial Health Management Program
- Tree Plantation Drive
की जानकारी दी और सदस्यों से इन पहलों से जुड़ने का आह्वान किया।
मंच से मिले प्रमुख संदेश
- रचना जैथलिया (जिला अध्यक्षा) – “जालोर इकाई महिलाओं के skill development एवं financial literacy पर लगातार कार्य कर रही है।”
- उर्मिला तापड़िया (राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य) – Maheshwari Mahila Patrika और समाज के समकालीन मुद्दों पर प्रकाश डाला।
रचनात्मक प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह
- युगल सिद्धा समिति ने लघु नाटिका प्रस्तुत की—“विवाह की न्यूनतम आयु के बाद ही विवाह करें” का सामाजिक संदेश।
- “Ad‑Mad (विज्ञापन बनाओ)” प्रतियोगिता – प्रतिभागियों ने वित्तीय स्वावलंबन के अनोखे विज्ञापन तैयार किए।
- “श्रावण प्रश्नोत्तरी” – पारंपरिक ज्ञान पर आधारित रोचक सवाल-जवाब।
संगठन का नेतृत्व एवं सहभागिता
मंच संचालन नम्रता जैथलिया ने किया, धन्यवाद ज्ञापन शकुंतला मूंदड़ा ने दिया।
उपस्थित गणमान्य पदाधिकारी—
नंदकिशोर जेथलिया (क्षेत्रीय मंत्री), सुशील सारड़ा (समाज अध्यक्ष), कांता बजाज (महिला अध्यक्ष), रामेश्वर हेड़ा (सचिव) सहित अनीता जेथलिया, वंदना भूतड़ा, निर्मला सारड़ा, शीला धूत, अंकित फोफलिया, पलक बाहेती, विनीता राठी, रितिका सिकची, भावना महेश्वरी, स्वाति हेड़ा, प्रियंका जैथलिया, शिखा भूतड़ा, निधि बिहाणी इत्यादि।
निष्कर्ष: महिला नेतृत्व को नई दिशा
बैठक ने महिला सशक्तीकरण, Digital Safety और Financial Planning को महेश्वरी समाज की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर रखने का स्पष्ट संकेत दिया। प्रतिभागी महिलाओं ने आगामी वर्ष में 1000+ पौधे लगाने, साइबर सुरक्षा जागरूकता कैम्प और स्वरोज़गार प्रशिक्षण जैसे प्रकल्पों को जिला‑स्तर पर शुरू करने का निर्णय लिया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।