नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रूप हरि मंदिर में किए दर्शन, प्रभु जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Alwar News | Tika Ram Jully Visits Roop Hari Mandir | Jagannath Rath Yatra 2025

Tika Ram Jully Visits Roop Hari Mandir

अलवर (8 जुलाई 2025)।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ मंदिर, रूपबास (अलवर) के वार्षिक मेले में पहुंचकर प्रभु के दिव्य दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति और जन कल्याण की कामना की।

भगवान जगन्नाथ की भव्य मूर्तियों के दर्शन से मन हुआ भाव-विभोर

टीकाराम जूली ने दर्शन के पश्चात कहा:

“रूप हरि मंदिर में भगवान जगन्नाथ के विष्णु अवतार स्वरूप, जानकी जी और सीताराम जी की अलौकिक दिव्य मूर्तियों के दर्शन कर मेरा मन आत्मिक शांति और भक्ति भाव से भर गया।”

उन्होंने बताया कि शंखध्वनि, मंदिर की घंटियों की गूंज और हरिनाम संकीर्तन की ध्वनि ने वातावरण को जैसे वैकुंठ तुल्य बना दिया।
यह धार्मिक स्थल अलवर में आस्था, परंपरा और संस्कृति का संगम है, जो समाज को शांति और सद्भाव का संदेश देता है।

रथ यात्रा उत्सव: हजारों श्रद्धालुओं की होती है सहभागिता

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह मंदिर और वार्षिक मेला विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है।
इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ को इंद्र विमान रथ में सवार कर पुराने अलवर शहर के प्रमुख मार्गों से ले जाया जाता है।
रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का भव्य जनसैलाब उमड़ पड़ता है।

गणमान्य जनों की उपस्थिति

टीकाराम जूली के साथ मेले और दर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय व क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

  • पूर्व डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर
  • हरिशंकर रावत, छंगामल लखेरा, रामगोपाल सोनी
  • सुनील पाटोदिया, रिपु दमन गुप्ता, जेडी आर्यन, भगवान सहाय
  • दौलत, सोनू गोपालिया, राजेश सैनी, सुभाष बसवाल
  • धर्मराज मीणा, हरकेश मीणा सहित अनेक श्रद्धालु

Leave a Comment