भीनमाल में Guru Purnima महोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Guru Purnima

Brahmin Soni Samaj द्वारा अणदाराम महाराज को समर्पित नवम आयोजन

(रिपोर्ट: माणकमल भंडारी)

भीनमाल, 10 जुलाई।
Guru Purnima Celebration के अवसर पर Brahmin Swarnkar Yuva Sangathan द्वारा गुरुदेव अणदाराम महाराज की जन्म व महाप्रयाण तिथि पर एक दिवसीय नवम गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ Mahamandaleshwar Ravishrananandgiri Maharaj की पावन उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार, गुरु पूजन, अभिषेक और महाआरती से हुआ।

समाज के भामाशाहों और लाभार्थियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में सुबह व शाम की भोजन प्रसादी, जल व्यवस्था, फूल डेकोरेशन, गुरु पूजन, चाय कॉफी, साउंड सिस्टम, अखंड ज्योत, आमंत्रण पत्रिका आदि के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
सभी सेवाभावी परिवारों को समर्पण व समाजसेवा के लिए प्रशस्तिपत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

समारोह में समाज की बालिकाओं द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य और गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया, जिससे पूरे पांडाल में उत्साह और आनंद का माहौल रहा।

350 से अधिक छात्रों का हुआ Talent Felicitation

संगठन द्वारा 5वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले कुल 350 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 सिल्वर मैडल प्रदान किए गए।

स्थायी कोष और Medical Relief Fund की शुरुआत

Brahmin Soni Community ने जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु स्थायी कोष योजना शुरू की है, जिसमें अब तक 12 परिवारों को ₹2000 की मासिक पेंशन दी जा रही है।
साथ ही, Medical Relief Fund के अंतर्गत चिकित्सा सहायता हेतु आर्थिक सहयोग भी समाज को प्रदान किया जा रहा है।

पर्यावरण संरक्षण व Andeshwar Vatika का विकास

समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत मोदरान में 500 पौधे लगाए गए जिनका रखरखाव अब भी किया जा रहा है।
साथ ही Andeshwar Vatika में बिना पिलर का 12,000 Sq. Ft RCC हॉल तैयार किया गया है, जिसमें लगभग 3000 लोगों की बैठक क्षमता है।
वाटिका में 50 कमरे, 4 छोटे हॉल और लगभग 90 शौचालय-स्नानघर भी तैयार हो चुके हैं, जिनका उपयोग इस कार्यक्रम में शुरू कर दिया गया।

Free Medical Camp में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं

समारोह के दौरान निशुल्क परामर्श शिविर (Free Medical Camp) भी आयोजित हुआ, जिसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं:

  • डॉ. हिमाया सोनी – Head & Neck Cancer Surgeon, Ahmedabad
  • डॉ. कुणाल सोनी – हड्डी रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. विशाल सोनी – Gastro & Robotic Surgeon
  • डॉ. मोनिका सोनी – Oral & Maxillofacial Surgeon
  • डॉ. संजय सोनी – Dental Surgeon

Leave a Comment