
नई दिल्ली।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वांछित फाउंडेशन, दिल्ली टीम द्वारा एक विशेष हवन व सेवा कार्यक्रम का आयोजन माता राम बेटी वृद्ध आश्रम, जी.टी. करनाल रोड पर किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्गों के साथ हवन, पूजा-पाठ, भजन, भोजन व सांस्कृतिक संवाद आयोजित किए गए।
इस सेवा और श्रद्धा से परिपूर्ण आयोजन में भल्ले, चाट, पकौड़ी व स्वादिष्ट भोजन का भी आयोजन हुआ, जिसे वृद्धजनों ने आत्मीयता से ग्रहण किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहीं सिविल लाइंस जोन की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन शर्मा (निगम पार्षद, आजादपुर) ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“गुरु के बिना जीवन की योग्यता सही दिशा में कार्य नहीं कर पाती। गुरु ही है जो प्रकाश देता है।”
महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती अल्का त्यागी ने कहा:
“गुरु ही वह शक्ति है जो जीवन को दिशा देता है, आदर्शों की स्थापना करता है।”
वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“अध्यापक और गुरु में अंतर होता है। अध्यापक पाठ्यक्रम पूर्ण कराते हैं, पर गुरु शिष्य की आत्मा को जाग्रत कर कर्म की प्रेरणा देता है।”
प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे:
इंद्रजीत मुखी (मंडल अध्यक्ष, आजादपुर), सुंदरम झा, सरोज नेगी, रेखा शर्मा, साक्षी, लक्ष्मी, साक्षित मेहरोत्रा, रुपेश, आशीष जी, प्रदीप गोयल, प्रदीप धवन, सचिन समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति।
सामाजिक संदेश:
कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को समझा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि —
“हर जानकारी गूगल पर नहीं मिलती, जीवन की असली शिक्षा वृद्धजनों के अनुभवों से मिलती है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक चेतना जागृत होती है।”
वांछित फाउंडेशन की यह पहल न केवल संस्कारों और सेवा की मिसाल है, बल्कि समाज में सहानुभूति और सहभागिता को बढ़ावा देने वाला उत्कृष्ट प्रयास है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।