श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भक्ति, दिव्यता और श्रद्धा का संगम

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

जालौर ( श्रवण कुमार ओड़ ) श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन का आयोजन भक्ति भाव और दिव्यता के साथ सम्पन्न
सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति, जालोर द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम युवाचार्य पूज्य स्वामी अभयदास महाराज के दिव्य वाणी और ज्ञानामृत से सराबोर रहा।

स्वामी ने भागवत कथा के माध्यम से भक्तों को श्रीकृष्ण लीला, भक्ति मार्ग की महत्ता एवं सत्संग की प्रभाविता से अवगत कराया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भक्तों ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से देखा, जिससे दूर-दराज़ के श्रद्धालुओं को भी पुण्य लाभ प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर भैरुनाथ अखाड़े के पूज्य महंत श्री श्री 1008 गंगानाथ महाराज के परम शिष्य ईश्वरनाथ महाराज का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ। साथ ही कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक विधानसभा जोगेश्वर गर्ग ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

मीडिया प्रभारी एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिक, माताएं-बहनें, श्रद्धालुजन व संत-महात्माओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान की।श्रीमद्भागवत कथा का यह क्रम आगामी दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाला है। उसके बाद नानी बाई का मायरा, मीरा चरित्र, बाबा रामदेव अमृत कथा जैसे प्रसंगों का वाचन भी होगा। कार्यक्रम के समापन पर महा आरती की गई। कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार हनुमानाराम घांची के परिवार के सदस्यों का बहुमान किया गया।

कथा के दौरान चंपा देवी पत्नी फुसाराम गर्ग के जन्मदिन के अवसर पर लड्डू की प्रसाद वितरण की गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन नरपत आर्य ने किया। कार्यक्रम के दौरान भवानी सिंह धाँधिया कानाराम मेघवाल रवि सोलंकी पारसमल परमार अजय गुप्ता दिनेश महावर गजेंद्र सिंह सिसोदिया उत्तमचन्द गर्ग महेश भट्ट दिलीप सोलंकी दिलीप भट्ट सुरेश सुंदेशा अमराराम माली दिनेश बारोट नाथु सोलंकी अचल सिंह परिहार हेमेंद्रसिंह बगेड़िया मयंक देवड़ा शंकर भादरू चंद्रकांत संदेश विजय राज चौहान मनमोहन गर्ग उर्मिला दर्जी निशा कुट्टी गीता बारोट अंजना सोलंकी मेथी देवी सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।


कार्यक्रम में मंच संचालन नरपत आर्य ने किया। कार्यक्रम के दौरान भवानी सिंह धाँधिया कानाराम मेघवाल रवि सोलंकी पारसमल परमार अजय गुप्ता दिनेश महावर गजेंद्र सिंह सिसोदिया उत्तमचन्द गर्ग महेश भट्ट दिलीप सोलंकी दिलीप भट्ट सुरेश सुंदेशा अमराराम माली दिनेश बारोट नाथु सोलंकी अचल सिंह परिहार हेमेंद्रसिंह बगेड़िया मयंक देवड़ा शंकर भादरू चंद्रकांत संदेश विजय राज चौहान मनमोहन गर्ग उर्मिला दर्जी निशा कुट्टी गीता बारोट अंजना सोलंकी मेथी देवी सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।


कथा के दौरान चंपा देवी पत्नी फुसाराम गर्ग के जन्मदिन के अवसर पर लड्डू की प्रसाद वितरण की गई।

Leave a Comment