BJS के जितेन्द्र गुलेच्छा बने अध्यक्ष, जितेन्द्र छाजेड़ को मिली मंत्री की जिम्मेदारी

By Shravan Kumar Oad

Published on:

BJS Bhinmal new executive team 2025, Jitendra Gulechha elected president, Jitendra Chhajed secretary

भीनमाल (14 जुलाई 2025) | विशेष प्रतिनिधि – माणकमल भंडारी

भारतीय जैन संघटना (BJS) की साधारण सभा रविवार को भीनमाल के लीलादेवी भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुई, जहाँ सामाजिक सौहार्द और संगठन की एकजुटता का भाव देखने को मिला।

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सभा में पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके तहत निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई:

  • अध्यक्ष – जितेन्द्र गुलेच्छा
  • मंत्री (सचिव) – जितेन्द्र छाजेड़
  • उपाध्यक्ष – हितेश सदानी
  • सह सचिव – अमृतलाल चोपड़ा
  • कोषाध्यक्ष – भरत रांका

इसके साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों के लिए भी नियुक्तियाँ की गईं:

  • तत्काल पूर्व अध्यक्ष – जयकिरण बंदामुथा
  • जीवदया विभाग – सुरेश बाफना
  • खेल विभाग – जवेरीलाल बालड़
  • सदस्यता समिति – उत्तम छाजेड़
  • परियोजना समन्वयक – अमन मेहता
  • विहार सेवा समिति – कल्पेश बागरेचा
  • नेतृत्व विभाग अध्यक्ष – ललित गुलेच्छा
  • प्रसार-प्रचार एवं मीडिया प्रभारी – दिनेश सालेचा

सामाजिक समीक्षा और भविष्य की दिशा

सभा में बीजेएस वेगाईं रीजन अध्यक्ष जयकिरण बंदामुथा ने संगठन की अब तक की सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा प्रस्तुत की और आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेएस समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवदया और युवा नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में सक्रियता से काम कर रही है।

उपस्थिति और आभार

कार्यक्रम के दौरान महेंद्र छाजेड़, उत्तम श्रीश्रीमाल, मुकेश बागरेचा, महेश भंडारी, नितेश जैन, श्रीपाल जैन सहित कई वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित रहे। नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र गुलेच्छा ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Comment