
सिरोही | 14 जुलाई 2025
जैन समुदाय के लिए विशेष आध्यात्मिक महत्व रखने वाला चातुर्मास अब जिले में प्रशासन की विशेष निगरानी में रहेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आहार स्थल की व्यवस्था के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चौधरी ने जिले के जैन समाज के प्रतिनिधियों, संगठनों, युवा मंडलों और नागरिकों से चातुर्मास स्थलों की विस्तृत जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि चातुर्मास स्थलों पर साधु-साध्वियों की संख्या, नाम, दीक्षा प्रदाता का नाम, स्थल की GPS लोकेशन, उत्तरदायी व्यक्तियों के संपर्क सूत्र सहित सभी जानकारी एकत्र कर जिला प्रशासन व अल्पसंख्यक मामलात विभाग को सौंपना आवश्यक है। इससे न केवल श्रमणों की सुरक्षा, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था और आहार व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सकेगा।
इस क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक को पत्र भी जारी किया है, ताकि सभी विभाग समन्वित रूप से चातुर्मास व्यवस्था को सुचारू रख सकें।
सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, चातुर्मास स्थल पर सुरक्षा, मेडिकल जांच, साफ-सफाई, आवागमन और जन-संपर्क की व्यवस्था भी की जाएगी

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।