भीनमाल में विकास की सौगात! नवनिर्मित भवन, पुस्तकालय, स्कूल हॉल और गौ माता चौक पर मूर्ति का लोकार्पण

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Minister KK Vishnoi and MP Lumbaram Chaudhary inaugurating new building, library, and statue in Bhinmal Jalore

भीनमाल (जालोर)। शनिवार को भीनमाल पंचायत समिति की भालनी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की श्रृंखला देखने को मिली। यहां कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री और सांसद

समारोह में राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद लुम्बाराम चौधरी और जसराज राजपुरोहित मौजूद रहे।
तीनों अतिथियों ने मिलकर –

  • भालनी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन और अमृता देवी राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया।
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भालनी में बने दो कक्षा-कक्ष मय हॉल का उद्घाटन किया।
  • गौ माता चौक पर स्थापित मूर्ति का अनावरण भी किया।

मंत्री के.के. विश्नोई का संबोधन

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार 2047 तक विकसित भारत और विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्किल्ड डवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए युवाओं के लिए नए-नए रोजगार के अवसर तैयार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि –

  • आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युग में युवाओं को नई शिक्षा तकनीकों से जोड़ा जाना जरूरी है।
  • बालिकाएं देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना समाज का कर्तव्य है।

सांसद लुम्बाराम चौधरी का संबोधन

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें आमजन के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि सरकारें किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही हैं।

ग्रामीणों की बड़ी मौजूदगी

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस मौके पर नांदिया सरपंच हिंगलाज दान, जीएसटी के उपायुक्त संजय विश्नोई, बागोड़ा नायब तहसीलदार विरमाराम राणा, गंगाराम माली और पटवारी मेघराज मीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment