भीनमाल में निःशुल्क नेत्र शिविर: 187 की जांच, 43 मरीज ऑपरेशन के लिए चुने गए

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Doctors and Brahmakumari members organizing free eye checkup camp in Bhinmal where 187 people were examined and 43 selected for cataract surgery

भीनमाल। स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र और ग्लोबल नेत्र संस्थान, आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में तथा सुंदर बिजनेस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर गतिविधियों के तहत 133वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट गोपाल नागर, अध्यक्षता कर रही ब्रह्माकुमारी डॉ. गीता बहन और विशिष्ट अतिथि डॉ. यश, कन्हैयालाल खंडेलवाल, व्यवसायी घेवरचंद जैन, बीके संदीप भाई, ब्रह्माकुमारी शैल बहन (मंडार सेवा केंद्र), ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन (रानीवाड़ा सेवा केंद्र) मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर और पुष्प भेंट कर किया गया।

अतिथियों ने कही प्रेरणादायक बातें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट गोपाल नागर ने कहा –
“मानव कल्याण के कार्यों में धन का सदुपयोग ही सच्ची मानवता है। गरीब और असहाय लोगों के लिए मैं स्वयं नि:शुल्क पैरवी करूंगा।”

डॉ. गीता बहन ने कहा कि जीवन में ऐसे कार्य भी करने चाहिए, जिनसे “दुआओं का खाता” जमा हो, क्योंकि अंत में ईश्वर को ही हिसाब देना होता है।

डॉ. यश ने मरीजों से कहा कि ग्लोबल नेत्र संस्थान की सेवाओं का लाभ उठाएं और अपनी नेत्र ज्योति पुनः प्राप्त करें।
कन्हैयालाल खंडेलवाल ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की मानव सेवा और सांस्कृतिक उत्थान की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को ऐसे कार्यों का संकल्प लेना चाहिए।

187 की जांच, 43 मरीज चुने गए

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शिविर में कुल 187 लोगों की नेत्र जांच की गई। इनमें से 43 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए गए। इनमें से 31 मरीजों को उसी दिन ग्लोबल नेत्र संस्थान, तलहटी आबूरोड भेजा गया, जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा।
ऑपरेशन के बाद इन मरीजों को संस्थान द्वारा पुनः भीनमाल छोड़ा जाएगा।

समाजबंधुओं की सक्रिय भागीदारी

शिविर में नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी, डॉ. दिव्या, संदीपकुमार, वचनाराम, नंदिनी, लक्ष्मण भजवाड़, गणेश भाई, फाऊलाल बालौत, नारायण भाई, पारस भाई डायमंड, उर्मिला बहन, राधा बहन, मालती बहन, कुमुद माता, अंजना बहन, हार्दिक सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

अगले शिविर की घोषणा

इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी घेवरचंद वेद मुथा शिविर की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी ओर से आगामी शिविर आयोजित करने की घोषणा की। तारीख जल्द तय की जाएगी और सूचना सार्वजनिक की जाएगी।

Leave a Comment