भीनमाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में नेत्र विभाग का शुभारंभ, अब स्थानीय स्तर पर मिलेगा आंखों का उन्नत इलाज

By Shravan Kumar Oad

Published on:

भीनमाल, 28 जून | संवाददाता – माणकमल भंडारी

स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक नई उपलब्धि के साथ भीनमाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने अपनी चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते हुए आई यूनिट (नेत्र रोग विभाग) की शुरुआत कर दी है। यह नया आप्थाल्मालॉजी विभाग अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है और इसका शुभारंभ शुक्रवार को एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, संत महात्मा, डॉक्टरगण और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रमेश देवासी ने जानकारी दी कि अब से डॉ राजेश बिश्नोई नियमित रूप से भीनमाल हॉस्पिटल में सेवाएं देंगे। डॉ बिश्नोई पूर्व में ग्लोबल हॉस्पिटल में कार्यरत थे और नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ माने जाते हैं। उनकी सेवाएं अब भीनमाल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर मिलेंगी, जिससे उन्हें जोधपुर या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

नेत्र विभाग में मिलेंगी ये सेवाएं:

  • आंखों की सामान्य व विशेष जांच
  • मोतियाबिंद, ग्लूकोमा जैसे जटिल रोगों का इलाज
  • अत्याधुनिक फेको मशीन, कैमरा लेंस आदि के माध्यम से ऑपरेशन सुविधा
  • ओपीडी व सर्जरी दोनों की व्यवस्था

डॉ रमेश देवासी ने बताया कि यह यूनिट पूरी तरह नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है जिससे रोगी को विश्वस्तरीय उपचार अनुभव मिलेगा। उन्होंने इसे भीनमाल क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर बताया।

इस मौके पर परम राजगिरी महाराज (साविधार मठ) की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ बाबूलाल चौधरी, डॉ पाँचाराम देवासी, डॉ अंकेश चौधरी, डॉ विजयराज चौधरी, डॉ अखिलेश शर्मा समेत कई चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने आई यूनिट के शुभारंभ को क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यूनिट खासकर ग्रामीण और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। स्थानीय स्तर पर उन्नत नेत्र चिकित्सा सुविधा की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे मरीजों का समय, पैसा और स्वास्थ्य तीनों बचेगा।

Leave a Comment