
भीनमाल, राजस्थान।
श्रावण मास की पुण्य तिथि पर धर्म और भक्ति का अद्भुत संगम होने जा रहा है। वराहश्याम मंदिर स्थित सत्संग भवन में 21 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
श्रीदर्शन पंचांग कर्ता शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने जानकारी दी कि यह आयोजन उनके पिताश्री जटाशंकर त्रिवेदी की वार्षिक पुण्यतिथि की पावन स्मृति में किया जा रहा है।
इस अवसर पर द्वारिका से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित जितेंद्र तिवारी व्यास पीठ पर विराजमान होकर भागवत पुराण की अमृतमयी कथा वाचन करेंगे।
कथा में भगवान चक्रपाणि विष्णु के दशावतार, श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाएं, तथा जीवन को धर्ममय बनाने वाले सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संदेश मधुर वाणी में प्रस्तुत किए जाएंगे।
कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस सात दिवसीय आयोजन में गायन, सत्संग और भक्ति की अनुभूति से भरपूर वातावरण रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।