भीनमाल वुशू लीग में मेडल जीतकर लौटीं बेटियाँ, आर्य वीर दल में हुआ भव्य स्वागत

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Women Wushu players returning after winning medals in Bhinmal League honored with medals and shawls at Arya Veer Dal

जालौर (श्रवण कुमार ओड़)।
खेल की दुनिया में बेटियाँ लगातार अपना परचम लहरा रही हैं। इसी कड़ी में भीनमाल में आयोजित महिला वुशू लीग में शानदार प्रदर्शन कर लौटीं महिला खिलाड़ियों का आर्य वीर दल में भव्य स्वागत किया गया।

पदक जीतकर लौटीं खिलाड़ी

भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान वुशू संघ के तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में, कोच देवेश आर्य के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

  • स्वर्ण पदक: काव्या गुप्ता, श्रेया राठौड़
  • रजत पदक: कुसुम, जयश्री भादरु, आलिया अली, अंशी सारण
  • कांस्य पदक: वैशाली, नूपुर

मेडल और दुपट्टा पहनाकर किया सम्मान

खिलाड़ियों के आर्य वीर दल पहुँचने पर संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने सभी का मेडल और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। खिलाड़ियों के उत्साह और मेहनत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों की ये उपलब्धि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।

समाज का सहयोग और समर्थन

इस अवसर पर दानदाता डूंगाराम सुथार की ओर से खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में आर्य वीर दल अधिष्ठाता विनोद आर्य, अमन सारण, संजय राठौड़, डूंगाराम सुथार सहित कई खेल प्रेमी, आर्य वीर और वीरांगनाएँ मौजूद रहे।

Leave a Comment