भाजपा जिला कार्यकारिणी बैठक: संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों में जीत का संकल्प

By Shravan Kumar Oad

Published on:

BJP Bhinmal meeting, Jasaraj Rajpurohit BJP, Rajasthan BJP district news, Panchayati Raj election BJP, Bhinmal political news
BJP Bhinmal meeting, Jasaraj Rajpurohit BJP, Rajasthan BJP district news, Panchayati Raj election BJP, Bhinmal political news

भीनमाल। ( माणकमल भंडारी )
भाजपा नव-मनोनित जिला कार्यकारिणी की परिचय बैठक जोरदार जोश के साथ आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया और संगठन को प्रदेश में शीर्ष स्थान दिलाने का संकल्प लिया गया।

जिला संगठन को शीर्ष पर ले जाने का लक्ष्य

बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि वे पंचायती राज से लेकर आगामी सभी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने अपनी राजनीतिक यात्रा साझा करते हुए कहा कि आगामी जिला कार्यसमिति की बैठक समेत सभी आयोजनों में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अनिवार्य होगी।

नव-मनोनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं

राजपुरोहित ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठनात्मक कामों में एकजुट होकर लगने की अपील की। बैठक में पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करने का संदेश दिया।

वरिष्ठ नेताओं ने रखे अपने विचार

इस विशेष बैठक में जिला उपाध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित, जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़, बंशीलाल सुथार और गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया।

वृक्षारोपण से जोड़ा सेवा और पर्यावरण

दूसरे सत्र में “हरियालो राजस्थान” और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
जिला प्रवक्ता हींगलाज चारण ने जानकारी दी कि वन एवं पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष केराराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन हिंगलाज एम नांदिया ने किया।

बैठक में रहे कई प्रमुख चेहरे मौजूद

बैठक में उदयसिंह, हीरालाल सारस्वत, मंजू सोलंकी, महेंद्र सोलंकी, गोपालसिंह परमार, दिनेश महावर, सुरेश राजपुरोहित, भूरसिंह, डिंपलसिंह, तगाराम जीनगर और जोगेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment