ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा पत्रकारों और कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मान समारोह

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Brahman Swarnkar Yuva Sangathan, Bhinmal news, journalist honor event Rajasthan, Ramesh Soni Poonasa, Manakmal Bhandari, tree plantation Bhinmal
Brahman Swarnkar Yuva Sangathan, Bhinmal news, journalist honor event Rajasthan, Ramesh Soni Poonasa, Manakmal Bhandari, tree plantation Bhinmal

भीनमाल। ( माणकमल भंडारी )
ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन की ओर से अणदाराम मंदिर, सोनी समाज भवन में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का अभिनंदन कर समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा गया। समारोह के मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जोधपुर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी रहे।

कार्यकर्ताओं का सम्मान संगठन की मजबूती का आधार: माणकमल भंडारी

मुख्य अतिथि माणकमल भंडारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “कोई भी संगठन तभी मजबूत बनता है जब उसमें कार्यकर्ताओं को उनका उचित सम्मान दिया जाए।” उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कार्यकर्ता मेहनत से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भंडारी का बहुमान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया, तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

इन पत्रकारों को मिला सम्मान

सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख पत्रकारों में परबतसिंह राव, आसूसिंह राव, मंगलाराम जांगिड़, ललित होण्डा, विक्रम राठी, भवानीसिंह राजपुरोहित, जगमालसिंह राजपुरोहित, नजीर खान, मेवाराम सोलंकी, राहुल सोनी पुनासा, दौलचंद सोनी थोबाऊ और भरत सोनी दासपा शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं को भी मिला मंच पर मान

गत 10 जुलाई को आयोजित नवम् गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रमेश सोनी पुनासा ने बताया कि यह सम्मान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके समर्पण को पहचानने का एक प्रतीक है।

पौधारोपण से जोड़ा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

समारोह में सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पांच पौधों का रोपण कर अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें बताया गया कि इससे पहले भी मोदरान में संगठन द्वारा 500 पौधे लगाए जा चुके हैं

संगठन की सेवाओं का विस्तार

संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने सभा में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज में संगठन की सकारात्मक पहचान बन चुकी है।
अणदाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाशमल सांचौर ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार प्रकट किया।

समारोह में उपस्थित प्रमुख चेहरे

इस कार्यक्रम में हीरालाल सांचौर, महेन्द्रकुमार भीनमाल, भावेशकुमार सांचौर, घेवरचन्द धुम्बड़िया, प्रदीपकुमार सांचौर, राधेश्याम हाडेचा, रमेशकुमार दासपा, प्रकाशकुमार चांदूर, दिनेशकुमार पी., विक्रमकुमार सामरानी, भावेशकुमार जालोर, जयेशकुमार समदड़ी, जयन्तिलाल पमाणा, शान्तिलाल जोडवाड़ा, सुरेशकुमार पोषाणा, प्रद्युम्न पुनासा, अक्षित जुंजाणी और ध्रुविल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment