मुनि चारित्ररत्नविजयजी महाराज का भव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न | शंखेश्वर तीर्थ में गुरु भक्ति की गूंज

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Shankheshwar Jain News | Chaturmas 2025 | Charitraratna Vijay Maharaj

Charitraratna Vijay Maharaj
Charitraratna Vijay Maharaj

भीनमाल/शंखेश्वर।
जैन धर्म के परम पूज्य संत मुनि श्री चारित्ररत्नविजय जी महाराज एवं मुनि अजीतसेनविजय जी महाराज का मंगलमय चातुर्मास प्रवेश गुजरात के प्रतिष्ठित शंखेश्वर महातीर्थ में स्थित राजेन्द्रसूरि नवकार मंदिर में संपन्न हुआ।

भव्य शोभायात्रा से हुआ स्वागत

राजेन्द्रसूरि नवकार मंदिर ट्रस्ट, शंखेश्वर की ओर से इस शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा, धर्मसभा, एवं विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शोभायात्रा तीर्थ के मुख्य जिनालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई राजेन्द्रसूरि नवकार मंदिर में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई।

शोभायात्रा में रही ये मुख्य विशेषताएं:

  • परमात्मा और गुरु के चित्रों से सुसज्जित रथ
  • चामर-मोर नृत्य मंडली, अश्व, बेंड-बाजे, अष्टमंगल मंडली
  • शंखेश्वर महिला मंडल, सामायिक मंडल सूरत, अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन महिला परिषद डीसा
  • अहमदाबाद, डीसा, जापान सहित कई स्थानों से आये श्रद्धालु
  • सैकड़ों श्राविकाओं द्वारा कलश यात्रा
  • गुरु भक्ति से ओतप्रोत मंगल गीतों का गुंजन

नगरवासियों एवं अन्य धर्मावलंबियों ने भी इस शोभायात्रा में सहभागिता कर सर्वधर्म समभाव की भावना व्यक्त की।

धर्मसभा में उमड़ा गुरु भक्ति का सागर

शोभायात्रा के बाद भव्य धर्मसभा का आयोजन राजेन्द्रसूरि नवकार मंदिर संकुल में अस्थायी रूप से निर्मित पुण्य सम्राट प्रवचन मंडप में किया गया।
इस धर्मसभा में देशभर से अनेक जैनाचार्यों एवं संतों की पावन उपस्थिति रही:

  • आचार्य हेमचन्द्रसूरी म.सा.
  • आचार्य पूर्णचन्द्रसूरी म.सा.
  • आचार्य महानंदसूरी म.सा.
  • आचार्य दिव्यशचंद्रसूरी म.सा.
  • तथा अन्य मुनि संघों के संत

🎵 संगीतकार कुणालभाई ने अपने भावमयी संगीत एवं भक्ति गीतों से सभा को गुरुमयी ऊर्जा से भर दिया।
धर्मसभा में गुरु को कांबली वहोराने का सौभाग्य राजेन्द्रसूरि नवकार मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिया गया।

श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति

इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
प्रमुख उपस्थित व्यक्तित्वों में शामिल रहे:

  • पाटण जिले के अधिक कलेक्टर वंदनसिंह
  • जापान से आई गुरु भक्त तुलसी बहन, जिन्होंने गुरुदेव जयंतसेनसूरीश्वर म.सा. के पूजन का लाभ लिया
  • अरविंदभाई देसाई (अहमदाबाद)
  • हसमुखभाई वेदलिया (डीसा)
  • रमेशभाई अनोखी (सूरत)
  • तुलसी बहन (जापान) — जिन्होंने गुरु भक्ति से ओतप्रोत उद्बोधन दिया

आयोजन की सफलता में सभी का योगदान

पूरे कार्यक्रम का संचालन हसमुखभाई वेदलिया डीसा द्वारा किया गया।
राजेन्द्रसूरि नवकार मंदिर ट्रस्ट, शंखेश्वर जैन संघ, और विशेष रूप से मुनिराज चारित्ररत्नविजयजी महाराज के संसारी भाणेज केयुर दोशी (अहमदाबाद) का इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।

कार्यक्रम की पूर्णाहुति तक योगेश शाह (नगरशेठ सुपुत्र) सहित टीम का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Comment