ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं – विधायक छगनसिंह राजपुरोहित

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

MLA Chhagansingh Rajpurohit addressing a press conference in Bhooti village during Van Mahotsav 2025, discussing Hariyalo Rajasthan and government welfare schemes

हरियाली तीज पर भूति ग्राम में आयोजित हुआ 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव

जिला प्रशासन व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए 1000 पौधे, ड्रोन से किया बीजों का छिड़काव

भूति, जालोर | 27 जुलाई 2025
हरियाली तीज के पावन अवसर पर आहोर तहसील के भूति ग्राम में 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” के तहत जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

MLA Chhagansingh Rajpurohit addressing a press conference in Bhooti village during Van Mahotsav 2025, discussing Hariyalo Rajasthan and government welfare schemes

इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और स्कूली विद्यार्थियों की मौजूदगी में भूति ग्राम में करीब 1000 पौधे रोपे गए

ग्लोबल वार्मिंग से लड़ाई में वृक्षारोपण महत्वपूर्ण – राजपुरोहित

विधायक राजपुरोहित ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा,

“सिर्फ पौधे लगाना पर्याप्त नहीं, उनकी देखभाल और संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।”

राजपुरोहित ने राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान योजना को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता जताई और सभी से आग्रह किया कि वे जीवन की विशेष घटनाओं पर अपने परिजनों के नाम पर पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें।

MLA Chhagansingh Rajpurohit addressing a press conference in Bhooti village during Van Mahotsav 2025, discussing Hariyalo Rajasthan and government welfare schemes

हरियाली तीज पर जिले में लगे 4 लाख पौधे

उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण ने बताया कि वन महोत्सव के दिन पूरे जालोर जिले में 4 लाख पौधे लगाए गए हैं। भूति ग्राम में लगाए गए 1000 पौधों की जियो टैगिंग भी की गई है ताकि उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

ड्रोन से पहाड़ियों पर बीजों का छिड़काव

वन महोत्सव के अंतर्गत भूति ग्राम की पहाड़ियों को हरा-भरा बनाने के लिए ड्रोन तकनीक के माध्यम से बीजों का छिड़काव किया गया, जो इस आयोजन का एक अभिनव पहलू रहा। इससे बंजर पहाड़ियों पर प्राकृतिक रूप से हरियाली फैलाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में हुई भागीदारी

इस आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथियों व अधिकारियों की उपस्थिति रही:

  • आहोर उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर
  • विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित
  • खनन अभियंता नरेन्द्र कुमार
  • ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती जशोदा देवासी
  • सहायक वन संरक्षक भंवरसिंह सोढ़ा
  • रेंजर भागीरथसिंह
  • पंचायत समिति सदस्य सहजोबाई देवासी, लाखाराम देवासी, भंवरसिंह खींची, ईश्वरसिंह थुम्बा, अमरसिंह
  • स्थानीय ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी संगठन

पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी का आह्वान

कार्यक्रम के अंत में आमजन से अपील की गई कि वे पौधारोपण को एक उत्सव के रूप में अपनाएं और पर्यावरण को बचाने की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाएं। वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण को भी जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

Leave a Comment