
📍 भीनमाल | संवाददाता – माणकमल भंडारी
भीनमाल स्थित दादेली बावड़ी पर 16 अगस्त को यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा भव्य मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष किशोर सांखला की अध्यक्षता में भगतसिंह उद्यान कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक में उठे कई सामाजिक मुद्दे
बैठक के दौरान संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष किशोर सांखला ने बताया कि इस बार मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के लिए बाल राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता, “एक शाम शहीदों के नाम”, और रक्तदान वीरों का सम्मान समारोह जैसे सांस्कृतिक और सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
“हमारी संस्था पिछले 18 वर्षों से समाज सेवा के हर क्षेत्र में सक्रिय है, रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे कार्यों में निरंतर अग्रणी रही है।”
— किशोर सांखला, अध्यक्ष – यूथ फॉर नेशन
रक्तदान का संकल्प, नई टीम को जिम्मेदारी
संस्था के सचिव सतीश सेन ने बताया कि जगह-जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्तदान प्रभारी सुरेश नामा व अश्विन सोनी, तथा सहयोगी के रूप में मीठालाल सुंदेशा और करण बंजारा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज फुलवारिया ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो कार्यकर्ता संस्था को समय नहीं दे पा रहे, उन्हें नई टीम के लिए जगह खाली करनी चाहिए। यह वक्तव्य संगठन में अनुशासन और ऊर्जा के महत्व को दर्शाता है।
बैठक में शामिल रहे ये प्रमुख सदस्य:
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
किशोर सांखला, सतीश सेन, पृथ्वीराज फुलवारिया, ललित होण्डा, श्रवण सोनगरा, मीठालाल सुंदेशा, बाबूलाल परिहार, दिनेश जोशी, प्रवीण फुलवारिया, रघुनंदन पारीक, प्रवीण सेन, कुलदीपसिंह देवड़ा, देवीलाल सुंदेशा, जगदीश वैष्णव, नारायणलाल परमार, राजीव पारीक, अश्विन सोनी, प्रशांत त्रिवेदी, मनीष पटेल, करण बंजारा, रणजीतसिंह, जोगाराम देवासी, हितेश जोशी, जितेंद्र जीनगर, दिलीपसिंह चौहान आदि शामिल रहे।
📌 कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और लाइव अपडेट्स के लिए हमारा Telegram ग्रुप जॉइन करें:
👉 Telegram पर जुड़ें – सभी अपडेट्स, Photos & Videos के लिए (Hindi में)