सिलावट समाज की बैठक में समाज हितों पर की चर्चा
जालोर ( श्रवण कुमार ओड़ ) जालोर शहर स्थित मदरसा इमदादे इस्लामिया सिलावटों का मोहल्ला जालौर में शुक्रवार रात 8 बजे ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वैलफेयर संस्थान जालौर की बेठक संस्थान के जिलाध्यक्ष शहजाद खान सिलावट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का आगाज सिलावट समाज मौलाना सलीम मुस्तफाई द्वारा कुरान की तिलावत कर किया गया। बैठक में समाज के मौजिज लोगों ने संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब शेख और जिला अध्यक्ष शहजाद खान का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
केकडी मे आयोजित बैठक मे संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल अजीज द्धारा जालौर सिलावट समाज के सदस्य अयूबशेख को प्रदेश उपाध्यक्ष और शहजाद खान सिलावट को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर समाज ने खुशी जाहिर की । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अयुब शेख ने संस्थान के उद्देश्यो से अवगत कराते हुए कहा कि हमारा सिलावट समाज वर्तमान में पिछड़ा हुआ समाज है। राजस्थान में मुस्लिम सिलावट समाज बहुत बड़ी तादाद में है । लेकिन हम नागौरी, मेड़तिया,मेडती, गोडवाल, मारवाड़ी, मेवाड़ी,जैसलमेरी, शेखावाटी के रूप में बिखरे हुए हैं उनको सब को एक साथ लाना पहली प्राथमिकता है इस संस्थान के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट मेड़ता सिटी और पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज अली शिवगंज, मोइनुद्दीन सिलावट, भीलवाड़ा ने इस समाज को एक मंच पर लाने का जो सपना देखा और इसके लिए धरातल पर अथक प्रयास करते हुए एक मंच प्रदान किया है, उसमें जालौर का पूरा सिलावट समाज तन मन व धन से साथ खड़ा है इस मौके पर नवनियुक्त संस्थान के जिलाध्यक्ष शहजाद खान सिलावट ने केकड़ी में आयोजित बैठक की कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के उद्देश्य को पूरा करने के बारे में सुझाव आमंत्रित किए और मुस्लिम सिलावट विकास बोर्ड के गठन और M.B.C.आरक्षण हासिल करने के लिए सरकार से आग्रह करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के बारे में भी विचार विमर्श किया।





इसके साथ ही सिलावट समाज जालौर के बुजुर्गों, युवाओं के सहयोग से समाज हित एवं विकास के कार्य किए जाएंगे। बैठक मे समाज के लोगों ने भी सभी सदस्यों को साथ मिलकर संस्थान के उद्देश्य पूरा करने का आश्वासन दिया और प्रदेश कार्यकारिणी को जालौर आमंत्रित करने का निर्णय लिया। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संस्थान के उद्देश्य को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग करने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन एजाज अली ने किया । बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी आबाद अली, जलाल खान, भामाशाह छोटू खान, मोहमद खान, इमरान खान,रसीद खान, लियाकत अली, मुस्ताक खान,जाकिर खान, सिराजुद्दीन खान , जानशेर खान, जहांगीर खान, आबाद अली,बरकत खान, मोहम्मद इफ्तिखार, रहीम खान, अरमान खान, असलम खान, वाजिद अली, अब्दुल गफ्फार, नौशाद खान, मुराद खान, इकबाल खान, हिदायत खान, राजू खान मोहमद सादिक, रूबाब खान, रफीक खान, मजीद खान, कासम खान, आरिफ़ खान, शाकिर खान, शाहरुख खान, सुहैल खान, समीर खान, मोहसिन खान, अब्दुल खान, आसिफ खान, सलमान खान, राजू खान, मुश्ताक खान, फारूक खान सहित बहुत से समाज बंधु और युवा उपस्थित थे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।