सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Disha Committee meeting held in Jalore chaired by MP Lumbaram Chaudhary – focused on scheme implementation, public issues, and development directives.
Disha Committee meeting held in Jalore chaired by MP Lumbaram Chaudhary – focused on scheme implementation, public issues, and development directives.

केंद्र व राज्य की योजनाओं का व्यापक प्रचार हो, नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशील निस्तारण हो — सांसद

स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, जालोर | दिनांक: 16 जुलाई 2025
प्रेस रिपोर्ट – सादर प्रकाशनार्थ

जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अहम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, कार्यों की गुणवत्ता और ग्रामीण-शहरी समस्याओं की गहन समीक्षा की गई।

“योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे”: सांसद

सांसद लुंबाराम चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा:

विभागीय अधिकारी केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक संवेदनशीलता के साथ पहुँचाएं और आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

बिजली समस्या पर विशेष निर्देश:

उन्होंने डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता से कुसुम योजना और आरडीएसएस योजना की प्रगति की जानकारी ली और इन योजनाओं का अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों को सीधा लाभ दिलाने की बात कही।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए:

  • एफआरटी टीम की सक्रियता बढ़ाने,
  • टूटे तारों की मरम्मत,
  • विद्युत खंभों की मरम्मत,
  • और एफआरटी टीम के मोबाइल नंबर पंचायतों में चस्पा करने के निर्देश दिए।

सड़कों और पशुपालन पर भी फोकस:

PWD अधिकारियों को निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग को कहा गया कि –

  • मोबाइल वेटेनरी यूनिट 1962 की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाए।
  • मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित किए जाएं।

स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्त निर्देश:

सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी को निर्देशित किया गया कि –

  • संस्थानिक प्रसव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना और परिवार कल्याण कार्यक्रम की ब्लॉकवार समीक्षा हो।
  • डॉक्टरों और स्टाफ को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहना अनिवार्य किया जाए।
  • सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए।

प्रमुख योजनाओं की समीक्षा और निर्देश:

सांसद ने निम्न योजनाओं की प्रगति पर भी विभागवार समीक्षा की —

  • जल जीवन मिशन
  • मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी)
  • स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, अमृत 2.0
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
  • मिड डे मील, समग्र शिक्षा अभियान
  • प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
  • पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वनिधि योजना

उन्होंने विशेषत: जल जीवन मिशन के तहत अवैध कनेक्शनों की पहचान कर उन्हें काटने और मूल पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

🇮🇳 “जिले के समग्र विकास के लिए दृढ़ निश्चय से कार्य करें” – सांसद

सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा:

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप जिले के समग्र विकास हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी:

  • छगन सिंह राजपुरोहित, विधायक, आहोर
  • रतन देवासी, विधायक, रानीवाड़ा
  • राजेश राणा, जिला प्रमुख
  • डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला कलेक्टर
  • ज्ञानचंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक
  • नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रधान, जालोर
  • किरण भारतीय, प्रधान, भीनमाल
  • चिदंबरा परमार, एसीईओ, जिला परिषद
  • जयदेव सिंह चारण, उप वन संरक्षक
  • डॉ. भैराराम जाणी, सीएमएचओ
    सहित दिशा समिति के सभी सदस्य, अधिकारी व कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Comment