जालोर में खेलों का धमाल! फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एथलेटिक्स और बास्केटबॉल मुकाबलों में युवाओं ने दिखाया जलवा

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Fit India Movement sports competition in Jalore with athletics, basketball, and poster contest

जालोर के शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में इन दिनों खेलों का उत्साह चरम पर है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन (शनिवार) को एथलेटिक्स और बास्केटबॉल मुकाबले आयोजित हुए।

एथलेटिक्स में तेज़ रफ्तार धावकों का कमाल

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में युवाओं ने दमदार प्रदर्शन किया।

  • 19 वर्ष बालक वर्ग में अशोक कुमार ने बाज़ी मारी और पहला स्थान हासिल किया। नारायण देवासी दूसरे और कांतीलाल तीसरे स्थान पर रहे।
  • 19 वर्ष बालिका वर्ग में निष्ठा चौधरी ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। डिम्पल ने दूसरा और अंजली ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बास्केटबॉल में भी खूब जमी टक्कर

स्टेडियम में बास्केटबॉल के ग्रुप मुकाबले भी आयोजित हुए, जहां खिलाड़ियों ने शानदार टीमवर्क और स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई। दर्शकों ने खिलाड़ियों को जमकर चीयर किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता

खेलों के साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।

  • प्रथम स्थान: विराट सोगरवाल और स्मार्थ सोगरवाल की जोड़ी
  • द्वितीय स्थान: अथिरा ओझा और पूरवी
  • तृतीय स्थान: गगन और आराध्या बिश्नोई

निर्णायक मंडल

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में एथलेटिक्स कोच जोग सिंह, मून सिंह और हिम्म्तसिंह की अहम भूमिका रही।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।

Leave a Comment