5 सितम्बर को बाराबफात की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें इस महीने और कब-कब मिलेगा अवकाश

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Schools, colleges and government offices to remain closed on 5th September for Barawafat holiday

जयपुर, 4 सितम्बर 2025।
सितम्बर का महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। खास बात यह है कि इस बार 5 सितम्बर (शुक्रवार) को भी बाराबफात के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ सरकारी दफ्तर भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

क्यों रहेगा 5 सितम्बर को अवकाश?

5 सितम्बर को बाराबफात का पर्व है। इसी मौके पर पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। चूंकि यह दिन शुक्रवार को पड़ रहा है, ऐसे में कर्मचारियों और विद्यार्थियों को लंबा वीकेंड भी मिलने जा रहा है।

सितम्बर में छुट्टियों की बहार

अगर आप छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए खास है। सितम्बर में कुल चार बड़े अवकाश पड़ रहे हैं—

  • 2 सितम्बर – रामदेव जयंती (पहले ही हो चुका अवकाश)
  • 5 सितम्बर – बाराबफात
  • 22 सितम्बर – नवरात्रा स्थापना
  • 30 सितम्बर – दुर्गाष्टमी

इन अवकाशों के चलते विद्यार्थी, कर्मचारी और परिवारजन अपने-अपने स्तर पर धार्मिक अनुष्ठानों और घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं।

अवकाश का फायदा

लंबे वीकेंड और त्योहारों का यह सिलसिला लोगों के लिए आराम और उत्सव दोनों लेकर आया है। स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को पढ़ाई के बीच राहत मिलेगी, वहीं दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को भी परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

Leave a Comment