
भीनमाल। ( माणकमल भंडारी )
स्थानीय इंदिरा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण सरंक्षण को लेकर एक प्रेरणादायक पहल की गई। ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ मिलकर पौधे लगाए।
एक पेड़ मां के नाम – पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मुहिम
विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर परमार ने जानकारी दी कि हर विद्यार्थी को 5-5 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा प्रत्येक छात्र को पौधे प्रदान किए गए, ताकि वह अपने घर या आसपास भी वृक्षारोपण कर सके।
परमार ने बच्चों और अभिभावकों को वृक्षों की उपयोगिता, पर्यावरण में उनका महत्व और भविष्य में उनकी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है।”
माताओं की भागीदारी ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
इस अभियान में सैकड़ों माताओं ने भाग लिया और वृक्षारोपण में सक्रिय रूप से सहयोग किया। इस आयोजन ने मातृत्व और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ने का सुंदर संदेश दिया।
पूरा स्टाफ और अभिभावक रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ में किशोरकुमार, दिनेशकुमार, दिनेश संदेशा, विनोदकुमार, भूपेंद्रकुमार, प्रदीपकुमार, कालूराम आचार्य, हेमलता, पुष्पा, प्रियंका, अनीता, पूजा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
वहीं ललितादेवी, अर्चनादेवी, गुड़ियादेवी, इंदिरादेवी, शारदादेवी, देसूदेवी, पूजाकंवर, लीलादेवी, स्वरूपीदेवी जैसी माताओं ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
छात्र-छात्राओं की सहभागिता ने इस वृक्षारोपण को एक जन-आंदोलन का रूप दे दिया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।