जैन श्रमणों के चातुर्मास की सूचना मांगी प्रशासन ने

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Administration requests information on Jain Chaturmas locations and programs in Sawai Madhopur to ensure safety and religious arrangements - 2025
Administration requests information on Jain Chaturmas locations and programs in Sawai Madhopur to ensure safety and religious arrangements – 2025

सवाईमाधोपुर | दिनांक: 16 जुलाई 2025
प्रेस नोट – सादर प्रकाशनार्थ

राजस्थान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के प्रति दर्शाए गए संकल्प अनुसार, चातुर्मास के दौरान जैन श्रमणों (साधु-साध्वियों) की सुरक्षा, ठहराव और प्रवचन व्यवस्था को लेकर विशेष प्रावधान किए गए हैं।

इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने जिले के समाज श्रेष्ठियों, युवा संगठनों एवं संघों से अनुरोध किया है कि:

“जिले के विभिन्न उपखंडों, तहसीलों, शहरों, कस्बों और गांवों में जहां कहीं भी चातुर्मास हो रहा हो, वहाँ की पूर्ण सूचना प्रशासन और अल्पसंख्यक मामलात विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।”

मांगी गई सूचना में शामिल हो:

  • श्रमणों की संख्या (साधु / साध्वी)
  • चातुर्मास स्थल का पूरा पता
  • प्रतिदिन / साप्ताहिक कार्यक्रमों की सूची
  • संपर्क सूत्र (समाज प्रतिनिधि / संयोजक का नाम व मोबाइल नंबर)

उद्देश्य:

इस पहल का उद्देश्य है कि जैन मुनियों की पैदल विहार यात्रा के दौरान सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन की अपील:

जैन समाज से जुड़े सभी संगठन, संघ व सेवाभावी संस्थाएं इस दिशा में सहयोग करें ताकि धार्मिक स्वतंत्रता के साथ-साथ प्रशासनिक समन्वय भी सुचारु रूप से बना रहे।

अधिकारी का नाम:

मनोज कुमार मीना
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Leave a Comment