वर्षा जल संरक्षण व पौधारोपण से साकार होगा हरियालो राजस्थान का सपना: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Haribhau Bagde Rajasthan, Jalore Governor Visit
Haribhau Bagde Rajasthan, Jalore Governor Visit

जालोर।
राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्यपाल ने वर्षा जल संरक्षण, पौधारोपण, शिक्षा सुधार, टीबी उन्मूलन, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति जैसे अहम मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

शिक्षा को शोध से जोड़ें, केवल किताबी ज्ञान पर न रहें निर्भर

राज्यपाल बागडे ने नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को केवल पाठ्यपुस्तक ज्ञान नहीं बल्कि शोधपरक जानकारी देने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण से कार्य करने के निर्देश दिए।

मिड-डे मील में गुणवत्ता, टीबी मुक्त पंचायतों पर विशेष फोकस

राज्यपाल ने मिड-डे मील योजना में गुणवत्तापूर्ण पोषण सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत मरीजों को पोषण किट वितरित करने की प्रगति की जानकारी भी ली।

जल जीवन मिशन को मिले रफ्तार, हर घर तक पहुंचे जल

बैठक में जल जीवन मिशन और नर्मदा नहर परियोजना की समीक्षा की गई। राज्यपाल ने अधिकारियों को एफएचटी कनेक्शन की गति तेज करने और समय पर पेयजल स्त्रोतों का निर्माण पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण और भूजल स्तर सुधार से ही “हरियालो राजस्थान” का सपना साकार हो सकेगा।

नरेगा में टांका निर्माण और पौधारोपण को मिले प्राथमिकता

राज्यपाल ने पीएम आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, कुसुम योजना, और स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से नरेगा के तहत अधिक पौधारोपण, टांका निर्माण, और जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

नशे के खिलाफ सख्ती, युवाओं में जागरूकता जरूरी

राज्यपाल बागडे ने जिले में नशीली पदार्थों के अवैध व्यापार पर चिंता जताते हुए पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्ति शिविर आयोजित कर युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।

सर्किट हाउस में हुआ राज्यपाल का सम्मान, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

सर्किट हाउस, जालोर पहुंचने पर राज्यपाल श्री बागडे का पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

बैठक में रहे अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद

समीक्षा बैठक में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment