23 सितंबर को होगा मेजर दलपत सिंह देवली का महासम्मेलन, बैठक में हुआ पोस्टर-विमोचन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Meeting in Dangra village for 23rd September mega conference and procession in memory of Haifa Hero Major Dalpat Singh Devli

जालौर।
शहीद हाइफ़ा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस (23 सितंबर) पर होने वाले महासम्मेलन और शोभायात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी कड़ी में झोपड़ी डांगरा पट्टी की एक अहम बैठक पट्टी अध्यक्ष उक सिंह परमार की अध्यक्षता में डांगरा गांव में आयोजित हुई।

अतिथि बने युवा महासभा जिला अध्यक्ष

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रावणा राजपूत युवा महासभा जिला अध्यक्ष, एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया मौजूद रहे।
उन्होंने समाज बंधुओं से अपील की कि 23 सितंबर को आयोजित इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

समाज का पूरा सहयोग

बैठक में पट्टी अध्यक्ष उक सिंह परमार ने कार्यक्रम के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं जालौर तहसील महासभा अध्यक्ष अभय सिंह मांडवला ने बताया कि आयोजन की जानकारी हर गांव तक पहुँचाने के लिए पिले चावल बाँटे जाएंगे।

पोस्टर, स्टिकर और पेम्पलेट का विमोचन

बैठक में 23 सितंबर महासम्मेलन को लेकर पोस्टर, स्टिकर और पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया।

बड़ी संख्या में मौजूद रहे समाजजन

इस बैठक में समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। इनमें गोबर सिंह ऐलाना, पुख सिंह बिशनगढ़, जितेंद्र सिंह नाथावत, दलपत सिंह चौहान, नरपत सिंह सोलंकी, रमेश सिंह डांगरा, पोल सिंह ऐलाना, सुरेश सिंह नरसाना, विक्रम सिंह निम्बलाना, दिनेश सिंह निम्बलाना, मोक सिंह मांडवला, हप सिंह निम्बलाना, राजू सिंह डांगरा, सुजान सिंह ऐलाना, सुरेंद्र सिंह निम्बलाना, बाबू सिंह मांडवला, मदन सिंह रेवत सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment