मुक्तिधाम में चुग्गा गृह पर नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

भारत विकास परिषद के स्थायी सेवा प्रकल्प का आज से हुआ शुभारंभ

जालोर। भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की 105वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को परिषद की जालोर शाखा द्वारा श्रीभूतेश्वर महादेव मुक्तिधाम में एक विशेष सेवा प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर परिषद द्वारा संचालित कबूतरों के चुग्गा गृह पर बनाए गए नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। यह टीन शेड न केवल पक्षियों के लिए छाया देने का कार्य करेगा, बल्कि इसे भारत विकास परिषद की ओर से एक स्थायी सेवा प्रकल्प के रूप में विकसित किया गया है।

समारोह में नगर परिषद के पूर्व उपसभापति अंबालाल व्यास, समाजसेवी समेलाराम माली, ठाकराराम, मुक्तिधाम व्यवस्थापक कालूराम सुंदेशा एवं नेनाराम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजसेवा और दान की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले भामाशाह परिवार को परिषद की ओर से अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

स्व. पीराराम माली की स्मृति में परिवार ने भेंट किया सेवा प्रकल्प

Bird Shelter Project

शाखा अध्यक्ष राजेंद्र भूतङा ने जानकारी दी कि यह सेवा प्रकल्प स्व. पीरारामजी माली की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी बादामी देवी और पुत्रवधु हंजादेवी, पुत्र मदनलाल माली व उनके परिवार द्वारा भामाशाह के रूप में भारत विकास परिषद को समर्पित किया गया है। यह टीन शेड अब कबूतरों के चुग्गा गृह की सुरक्षा और नियमितता में सहायक बनेगा।

परिषद के सचिव शांतिलाल सोनी ने बताया कि माली परिवार लंबे समय से मुक्तिधाम स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में कबूतरों को नियमित रूप से चुग्गा देने का कार्य करते आ रहे हैं। हाल ही में गर्मी के मौसम में कबूतरों की संख्या कम होने लगी, जिससे हंजादेवी को यह विचार आया कि चुग्गा गृह के लिए एक स्थायी छाया युक्त टीन शेड बनाया जाना चाहिए। यह कार्य परिवार के आर्थिक सहयोग और परिषद की प्रेरणा से पूर्ण हुआ।

1400 किलोग्राम अनाज चुग्गा से हुई सेवा की शुरुआत

समारोह के दौरान परिषद सदस्यों के सहयोग से पहले दिन ही 1400 किलोग्राम अनाज चुग्गा मुक्तिधाम में भेंट किया गया। यह चुग्गा अब नियमित रूप से परिषद की ओर से प्रदान किया जाएगा। इस सेवा को परिषद ने एक स्थायी सेवा प्रकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत पक्षियों के भोजन और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी परिषद निभाएगी।

परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष (सेवा) पदमाराम चौधरी ने सेवा और दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भामाशाह परिवार को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा प्रकल्प न केवल कबूतरों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा, बल्कि समाज में पर्यावरण और संवेदनशीलता का संदेश भी देगा।

समारोह में जुटे परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य

इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक सेवा मदनलाल माली, शाखा अध्यक्ष राजेंद्र भूतङा, सचिव शांतिलाल सोनी, कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी, पूर्व सचिव संतोष कुमार दवे, सेवा संयोजक प्रेम कुमार परमार, संस्कार संयोजक महेंद्र आनंद वैष्णव, दिनेश सोलंकी, मुकेश कुमार सोलंकी, प्रेमसिंह राठौड़, श्यामा भूतङा, रेखा भूतङा सहित भारत विकास परिषद की जालोर शाखा के कई सदस्य उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल सेवा की भावना को सशक्त करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है। कबूतरों जैसे मौन जीवों के लिए यह समर्पण, समाज के भीतर मानवीय चेतना और संरक्षण की सोच को मजबूत करता है।

Leave a Comment