जालोर में गंदे पानी और टूटी सड़कों पर भड़का जनआक्रोश, आज कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

Jalore residents protest against sewage in Sundelav pond and broken roads, planning to submit memorandum to collector

जालोर। शहर की लगातार बिगड़ती हालातों को लेकर अब आमजन का धैर्य जवाब देने लगा है। सुन्देलाव तालाब में सिवरेज का गंदा पानी जाने और शहर की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर सोमवार सुबह हनुमानजी मंदिर के महंत पवनपुरीजी महाराज के सान्निध्य में शहरवासी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

सदियों पुरानी परंपरा पर संकट

महंत पवनपुरीजी महाराज ने बताया कि हिंदू धर्म के विशेष पर्व देव झूलनी ग्यारस पर हर साल परंपरा के अनुसार रेवाड़ी यात्रा निकलती है। यह यात्रा सुन्देलाव तालाब तक जाती है, जहां ठाकुरजी को तालाब के पवित्र जल से स्नान करवाया जाता है।
लेकिन तालाब में लगातार गिर रहा सीवरेज का गंदा पानी इस परंपरा को ठेस पहुंचा रहा है। न केवल तालाब की पवित्रता खत्म हो रही है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में बदबू और प्रदूषण भी बढ़ रहा है।

टूटी-फूटी सड़कों से बढ़ रहा खतरा

तालाब ही नहीं, पूरा जालोर शहर इन दिनों खराब सड़कों से भी परेशान है। जगह-जगह गहरे गड्ढों ने हालात बिगाड़ दिए हैं।

  • दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना हादसों का खतरा झेलना पड़ रहा है।
  • पैदल चलने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • आने वाले दिनों में रेवाड़ी ग्यारस, नवरात्रा, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार हैं, जिन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

विधायक के निर्देश भी रहे बेअसर

शहरवासियों ने बताया कि विधायक द्वारा पहले ही प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके थे कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में भारी रोष है।

आज सुबह होगा बड़ा प्रदर्शन

महंत पवनपुरीजी ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि सोमवार सुबह 10 बजे हनुमानजी तालाब पर इकट्ठा होकर सभी लोग सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।https://youtu.be/5qkK2sponrU?feature=shared

Leave a Comment