नेहरू युवा मंडल कालंद्री ने राजकीय महाविद्यालय में मनाया कारगिल विजय दिवस, देशभक्ति और युवाओं का जोश चरम पर

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Kargil Vijay Diwas, Kalandri Nehru Yuva Mandal, Rajkiya Mahavidyalaya Kalandri, Youth patriotism event, Army veteran speech, Drug awareness camp

कालंद्री (विशेष संवाददाता):
‘मेरा युवा भारत युवा’ (कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में नेहरू युवा मंडल कालंद्री द्वारा राजकीय महाविद्यालय, कालंद्री में कारगिल विजय दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। कार्यक्रम ने न सिर्फ युवाओं में देशप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ किया, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया।

पैरा कमांडो सूबेदार ने युवाओं को दी देशभक्ति की नई परिभाषा

मुख्य वक्ता पैरा कमांडो सूबेदार करण सिंह (भारतीय सेना) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देशभक्ति सिर्फ सीमाओं पर लड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक अपने दायित्व निभाकर सच्ची देशभक्ति निभा सकता है।’’ उन्होंने युवाओं के भीतर नया जोश और देश के लिए जिम्मेदारी का अहसास जगाया।

थानाधिकारी ने कारगिल विजय का गौरवशाली इतिहास किया साझा

थानाधिकारी टीकमाराम ने 26 जुलाई 1999 की यादें साझा करते हुए बताया कि इस दिन भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम शांति के समर्थक हैं, लेकिन यदि कोई हमारी सीमाएं लांघता है तो हम जवाब देना भी जानते हैं। उन्होंने कारगिल के वीर शहीदों को सलाम किया और युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरा।

देशभक्ति, नशा मुक्ति और राष्ट्रीय चेतना पर गूंजे विचार

कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय कालंद्री के प्राचार्य बद्री विशाल चारण ने छात्रों को देश व राष्ट्रीय भक्ति का मर्म समझाया। सहायक आचार्य मुकेश देवेंद्र और चंद्रेश चौहान ने भी अपने विचार रखे। नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र कालंद्री से नटवर सिंह ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम समझाए और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रश्नोत्तरी व पुरस्कार: युवाओं में बढ़ाया उत्साह

नेहरू युवा मंडल के हसमुख कुमार कुंडला ने जानकारी दी कि इस मौके पर भक्ति विषयक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं—दर्शनकांत देवड़ा, युद्धवीर सिंह, अर्चना पुरोहित, अभिमन्यु, सुमित कुमार एवं परभाराम घांची—को सम्मानित किया गया।
विद्यालय स्टाफ—सहायक सेल सिंह, विश्राम ब्लू, उकरम देवासी, शिक्षिका लता कंवर, मुकेश कुमावत, नरेश कुमार खत्री—ने मिलकर युवाओं को संविधान की शपथ भी दिलाई।

समापन: राष्ट्र के नाम एकजुटता व प्रेरणा का संदेश

इस भव्य कार्यक्रम ने कालंद्री के युवाओं में नवचेतना और पूर्ण देशप्रेम का संचार किया। पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और सभी ने एकजुट होकर राष्ट्र की रक्षा व जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।

Leave a Comment