
जालोर | दिनांक: 16 जुलाई 2025
स्वास्थ्य संवाददाता
जालोर जिले में गंभीर और असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों की सेवा और देखभाल हेतु “मरु प्रकाश पैलेटिव केयर वाहिनी” का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्देश्य:
इस वाहन सेवा का मुख्य उद्देश्य उन रोगियों को घर पर ही सहानुभूतिपूर्ण, स्नेहपूर्ण और दर्द-निवारक चिकित्सा प्रदान करना है जो अत्यधिक पीड़ा में हैं या जिनका इलाज संभव नहीं है।
डॉ भैराराम जाणी ने जानकारी दी कि यह विशेष वाहिनी –
- आधुनिक चिकित्सा उपकरणों,
- प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ,
- तथा स्वास्थ्यकर्मियों से सुसज्जित है,
जो रोगियों के घर जाकर उन्हें आवश्यक देखभाल प्रदान करेगी।
किन रोगों के लिए होगी सेवा उपलब्ध?
- कैंसर (Cancer)
- हृदय रोग (Cardiovascular Diseases)
- स्ट्रोक (Stroke)
- अन्य असाध्य व लाइलाज रोग
इस सेवा से रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और वे परिवारजनों के साथ घर पर आरामदायक जीवन जी सकेंगे।
शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अधिकारी:
- डॉ चंद्रशेखर गजराज, एडिशनल सीएमएचओ
- डॉ भजनाराम विश्नोई, डिप्टी सीएमएचओ
- डीपीएम चरण सिंह
- अभिमन्यु सिंह
- संजय सोनी
- रमेश पन्नू
- विजेंद्र परमार
सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।