
मोदरान | जगमालसिंह राजपुरोहित
हरियाली तीज के पावन अवसर पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत श्री अणदारामजी धाम, मोदरान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा के साथ-साथ पत्रकारों और कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।
अणदेश्वर वाटिका में 21 पौधे लगाए, 101 पौधों का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान मोदरान के भीमपुरा रोड स्थित अणदेश्वर वाटिका परिसर में 21 पौधे लगाए गए। संगठन द्वारा भविष्य में कुल 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के प्रति प्रेरित किया गया।
पत्रकार और कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

श्री अणदारामजी मंदिर, सोनी समाज भवन में आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। साथ ही संगठन के प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रम की उत्कृष्ट कवरेज के लिए पत्रकारों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मानित पत्रकारों में शामिल रहे:
- माणकमल भण्डारी, परबतसिंह राव, आसूसिंह राव, मंगलाराम जांगिड़, ललित होण्डा, विक्रम राठी
- मोदरान से: भवानीसिंह राजपुरोहित, जगमालसिंह राजपुरोहित, नजीर खान, मेवाराम सोलंकी, राहुल सोनी पुनासा, दौलचंद सोनी थोबाऊ, भरत सोनी दासपा
500 पौधों का पूर्व रिकॉर्ड, समाज में राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि संगठन द्वारा पहले भी मोदरान में 500 पौधे लगाए जा चुके हैं। विभिन्न सामाजिक कार्यों की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने सभी पत्रकारों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रकाशमल सांचौर ने जताया आभार
कार्यक्रम का समापन अणदारामजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाशमल सांचौर द्वारा सभी प्रतिभागियों और समाज सेवकों के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख सदस्य:
हीरालाल सांचौर, महेन्द्रकुमार भीनमाल, भावेशकुमार सांचौर, घेवरचन्द धुम्बड़िया, प्रदीपकुमार सांचौर, राधेश्याम हाडेचा, अशोककुमार टीटोप, रमेशकुमार दासपा, प्रकाशकुमार चांदूर,
दिनेशकुमार पी., विक्रमकुमार सामरानी, भावेशकुमार जालोर, जयेशकुमार समदड़ी, जयन्तिलाल पमाणा, शान्तिलाल जोडवाड़ा, सुरेशकुमार पोषाणा, प्रद्युम्न पुनासा, अक्षित जुंजाणी, ध्रुविल
सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पर्यावरण और समाज सेवा को समर्पित संगठन
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन ने हरियाली तीज को अवसर बनाकर पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल पेश की है। ऐसे आयोजन समाज को न सिर्फ जागरूक करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश भी छोड़ते हैं।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।