
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आरंभ किया जा चुका है। मध्य प्रदेश की जो महिलाएं आंगनवाड़ी में काम करना चाहती हैं तो इनके लिए अब यह एक बड़ा अवसर है। इस तरह से हम आपको बता दें कि आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 20 जून से लेकर 4 जुलाई तक चलेगी।
आप सभी इच्छुक महिलाओं को इस भर्ती के तहत अपना आवेदन सही समय पर जमा करना होगा। इस तरह से इस भर्ती के माध्यम से 19504 पदों पर योग्य महिलाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के तौर पर नियुक्ति मिलेगी।
अगर आपको एमपी आंगनवाड़ी भर्ती की पूरी जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप हमारा आज का यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया को विभाग की तरफ से क्या रखा गया है।
MP Anganwadi Bharti
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इस तरह से हम आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19504 बंपर पदों पर महिलाओं को नौकरी दी जाएगी।
यहां आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश के 55 जिलों में इस भर्ती के माध्यम से महिलाओं को आंगनवाड़ी में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो चुकी है और महिलाएं अपना आवेदन 4 जुलाई तक भरकर जमा कर सकती हैं।
इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी दे दें कि एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के तहत महिलाओं को बिना लिखित परीक्षा के नौकरी दी जाएगी। इस तरह से हम आपको यह भी बता दें कि केवल शिक्षा योग्यता के आधार पर ही योग्य महिलाओं को चुना जाएगा और एमपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए जो भी महिलाएं अपना आवेदन देना चाहती हैं तो इन सबको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। यहां आपको हम जानकारी देने के लिए बता दें कि सभी वर्गों की महिलाओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए चुकाने होंगे। इस शुल्क को सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के समय चुकाना होगा।
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए जो महिलाएं आवेदन जमा करना चाहती हैं तो इनकी आयु सीमा कुछ इस प्रकार से होनी जरूरी है –
- मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए केवल वहीं महिलाएं आवेदन दे सकती हैं जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक के बीच में है।
- अगर आपको एमपी आंगनवाड़ी वैकेंसी की आयु सीमा के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप भर्ती के नोटिफिकेशन को एक बार पढ़ सकते हैं।
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए शिक्षा योग्यता
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के अंतर्गत जो कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है इसके लिए शिक्षा योग्यता कुछ इस प्रकार से रखी गई है –
- महिला ने जरूरी है कि 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पास की हो।
- आवेदन देने वाली महिला अनिवार्य तौर पर मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी हो।
- महिला के पास समग्र आईडी जरूर होनी चाहिए।
- महिला जिस स्थान के लिए आवेदन जमा करना चाहती है वह वहां की निवासी होनी जरूरी है।
- इस भर्ती के माध्यम से सिर्फ महिलाओं को ही नौकरी मिलेगी पुरुषों उम्मीदवारों को नहीं।
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए जो भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है इसके तहत महिलाओं का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा। इस तरह से हम आपको बताते चलें कि सभी महिलाओं को इनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर और विभाग द्वारा निर्धारित अंकों के आधार पर चुना जाएगा।
इस तरह से जितने भी आवेदन प्राप्त होंगे इन सबकी 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद फिर मेरिट लिस्ट को घोषित किया जाएगा और जिन महिलाओं के नाम इसमें दर्ज होंगे इन्हें एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के तहत नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपको एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अपना आवेदन जमा करना है तो ऐसे में आपको निम्नलिखित आसान से सारे चरणों को दोहराना होगा –
- सर्वप्रथम आपको महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब यहां होम पेज पर आपको एमपी आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा आपको इसे सही प्रकार से पढ़ लेना है।
- यदि आपकी पात्रता निश्चित होती है तो ऐसे में आपको पोर्टल पर अपना नया पंजीकरण करना है और लॉगिन विवरण प्राप्त कर लेना है।
- इसके बाद आपके लॉगिन करके एमपी आंगनवाड़ी भर्ती का आवेदन पत्र सही प्रकार से भरना है।
- इसके बाद आपको सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही प्रारूप में स्कैन करते हुए अपलोड कर देना है।
- अब आगे आपको आवेदन फीस के 100 रूपए चुका देने हैं और फॉर्म जमा कर देना है।
- आपको अपने आवेदन पत्र का प्रिंट याद से निकाल कर रख लेना है ताकि भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके।