
भीनमाल (माणकमल भंडारी)।
जालोर जिले के भीनमाल स्थित नाहर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने पर्यावरणीय संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 430 केवीए क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। यह प्लांट मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश बोहरा (अधिशाषी अभियंता, जोधपुर विद्युत निगम), विशिष्ट अतिथि भरत देवड़ा (सहायक अभियंता, विद्युत निगम), वरिष्ठ प्रबंधक अशोक सेठ, और नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से संयंत्र का शुभारंभ किया और इस पहल को स्वास्थ्य क्षेत्र में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दोहरी पहल
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश प्रजापत ने बताया कि “यह केवल सोलर पैनल लगाना नहीं, बल्कि एक नई सोच को दिशा देना है। स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर हम पर्यावरण और समाज दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”
430 किलोवॉट पीक क्षमता की इस सौर ऊर्जा प्रणाली को वारे इंजिनियरिंग लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया है, और इसकी इंस्टॉलेशन बालाजी एरकेड की टीम द्वारा अत्यंत कुशलता से की गई। इसके माध्यम से अस्पताल की परंपरागत बिजली पर निर्भरता कम होगी और बिजली बिल में आर्थिक बचत के साथ कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा।
“नाहर का सपना – पेपरलेस हो अपना अस्पताल”
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल की ओर से यह भी घोषणा की गई कि नाहर अस्पताल क्षेत्र का पहला पूर्ण पेपरलेस हॉस्पिटल बनने की दिशा में अग्रसर है। इस डिजिटल ट्रांज़िशन के जरिए मरीजों के दस्तावेजों की डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे न केवल कागज की बचत होगी बल्कि कार्यप्रणाली भी और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगी।
दूरदर्शी सोच की प्रेरणास्रोत: पूजा अजय नाहर
इस संपूर्ण परियोजना की प्रेरणास्रोत सुश्री पूजा अजय नाहर रहीं, जो अस्पताल के सीएमडी सुखराज नाहर की दूरदर्शी सोच और समाज सेवा की भावना को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को पर्यावरण के साथ जोड़कर इसे सस्टेनेबल हेल्थकेयर मॉडल का उदाहरण बनाया है।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह ने नाहर अस्पताल की इस हरित पहल की सराहना की और इसे भविष्य के ग्रीन मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में प्रेरणादायक बताया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।