
जालोर, 26 जुलाई – राजस्थान में टीबी रोग के खिलाफ चल रही मुहिम को और गति देने के लिए चिकित्सा विभाग 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक “निक्षय पोषण किट वितरण अभियान” शुरू करने जा रहा है। यह अभियान टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और जन सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
टीबी रोगियों के लिए पोषण का संबल
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी के अनुसार, इस अभियान के तहत जनसहयोग से पौष्टिक किट वितरित की जाएंगी ताकि टीबी रोगियों की रिकवरी तेज और प्रभावी हो सके।
डॉ. असीम परिहार (जिला क्षय रोग अधिकारी) ने बताया कि यह अभियान निक्षय पोर्टल के माध्यम से चलाया जाएगा, जहां नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत आमजन भी टीबी मरीजों को सहायता देकर निक्षय मित्र बन सकते हैं।
जनआंदोलन बन रहा है यह अभियान
इस अभियान का लक्ष्य न केवल टीबी रोगियों को पोषण देना है, बल्कि इसे एक जनआंदोलन के रूप में खड़ा करना है। चिकित्सा विभाग के कर्मचारी स्वयं आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं।
स्वेच्छा से “निक्षय मित्र” बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ें और टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके।
डॉ. परिहार की जनता से सीधी अपील
डॉ. असीम परिहार ने आमजन से अपील की है कि:
“टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने में हर नागरिक की भूमिका बेहद अहम है।”
“आप भी निक्षय मित्र बनें और इस नेक मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ मिलकर हम टीबी मुक्त जालोर बना सकते हैं।”

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।