पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बजट घोषणा के आदेश लागू नहीं होने पर जताई नाराज़गी

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Rajasthan panchayat teachers protest, leave order demand, school assistant contract workers, ISI pattern leave, Rajasthan education news 2025, Jalore teachers protest, CM memorandum Rajasthan, tea
Rajasthan panchayat teachers protest, leave order demand, school assistant contract workers, ISI pattern leave, Rajasthan education news 2025, Jalore teachers protest, CM memorandum Rajasthan, tea

जालोर | 28 जुलाई 2025
राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2025 में की गई घोषणाओं के अमल में देरी से नाराज़ राजस्थान के पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक संविदाकर्मी आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन पर उतरे।
मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने 2 वर्ष की छुट और शैक्षणिक डिग्रियों से संबंधित आदेशों को तुरंत लागू करने की मांग की

राज्यभर में 23,750 संविदाकर्मियों का धरना-प्रदर्शन

प्रदेश मीडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत (आकोली) ने जानकारी दी कि आज पूरे राजस्थान में 23,750 से अधिक पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक संविदाकर्मियों ने जिला मुख्यालयों पर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
उन्होंने बताया कि बजट सत्र में सरकार द्वारा आईएसआई पैटर्न के अनुसार नियमितीकरण में 2 साल की छूट और विभिन्न लाइब्रेरियन डिग्रियों को मान्यता देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक कोई प्रशासनिक आदेश जारी नहीं हुआ है

जालोर में भी हुआ प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जालोर जिलाध्यक्ष अमरदास बागरा ने कहा:

“सरकार की घोषणाओं के बावजूद अब तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आने से संविदाकर्मियों में भारी रोष है। यह वादाखिलाफी मानी जा रही है।”

कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल ने चेतावनी दी कि

“अगर सरकार ने शीघ्र आदेश जारी नहीं किए तो जयपुर में महा आंदोलन होगा।”

ब्लॉक अध्यक्षों का आरोप – वादों पर अमल नहीं कर रही सरकार

जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह नारणावास और रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल गुजर ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा:

“मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। फिर संविदाकर्मियों के मामले में आदेश क्यों नहीं निकाला जा रहा?”

संविदाकर्मी बोले – वादाखिलाफी बर्दाश्त नहीं, होगा महा आंदोलन

संविदाकर्मियों ने चेताया कि यदि सरकार ने जल्द ही आदेश जारी नहीं किए तो यह आंदोलन राज्यभर में बड़े स्तर पर फैलाया जाएगा
नियमितीकरण की प्रक्रिया में 2 वर्ष की छूट और लाइब्रेरियन डिग्रियों को जोड़ने की घोषणा को अमल में लाना अब जरूरी हो गया है।

इन प्रमुख पदाधिकारियों ने लिया भाग

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

  • अमरदास बागरा (जिलाध्यक्ष)
  • महेन्द्र सिंह नारणावास (ब्लॉक अध्यक्ष, जालोर)
  • रामलाल गुजर (ब्लॉक अध्यक्ष, रानीवाड़ा)
  • पूरणसिंह काबावत, मालमसिंह देलदरी, गोपालसिंह काबावत, जेटूसिंह, रूपसिंह धवला, ठाकराराम देवासी, कान्तिलाल भट्ट, तिलोकचन्द, सुरेन्द्रसिंह, राजूराम, देवाराम, जवाराम, लकमाराम देवासी, गोरधन चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, आसुराम बगरी, राजेश राणा, अजाराम हाप्पुराम
    सहित सैकड़ों पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक मौजूद रहे।

संक्षेप में:

  • सरकार की बजट घोषणाओं पर अब तक कोई आदेश नहीं
  • प्रदेशभर में संविदाकर्मी नाराज़
  • ज्ञापन के जरिए चेतावनी – आदेश नहीं तो आंदोलन

Leave a Comment