बार-बार जांच से त्रस्त मंत्रालयिक कर्मचारी, भीनमाल में सौंपा ज्ञापन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Panchayati Raj clerk protest, Rajasthan clerk recruitment 2013, Bhinmal memorandum news, Panchayati Raj employees, Clerk promotion demand

भीनमाल ( माणकमल भंडारी )
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन की स्थानीय इकाई ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रधान किरण भारतीय के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं व मानसिक प्रताड़ना को लेकर विरोध दर्ज कराया।

2013 कनिष्ठ लिपिक भर्ती जांच बना कारण मानसिक प्रताड़ना का

ज्ञापन में बताया गया कि पंचायती राज विभाग, जयपुर में 2013 कनिष्ठ लिपिक भर्ती के दस्तावेजों की बार-बार जांच कराई जा रही है, जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी दमनात्मक कार्यवाही हो रही है, जो संघ के लिए अस्वीकार्य है।

वर्षों से प्रतीक्षित पदोन्नति और कैडर रिव्यू

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कई कर्मचारी लंबे समय से पदोन्नति और केडर रिव्यू की प्रतीक्षा में हैं, लेकिन जब इन मांगों पर सरकार सकारात्मक रुख दिखा रही है, तो अन्य संगठन द्वेषवश अड़ंगे डाल रहे हैं।

फर्जी खबरों से कर्मचारियों को बदनाम करने का आरोप

संगठन का कहना है कि जब सरकार पारदर्शिता के साथ समाधान की ओर बढ़ रही है, तब कुछ संगठन मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना फैलाकर इस प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे संगठन ने एक षड्यंत्र बताया है और पूर्णतः द्वेषपूर्ण व मिथ्या करार दिया है।

दर्जनों कर्मचारी रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपते समय भरत प्रजापत, हरचंद बोस, नटवर चौधरी, वचनाराम, राजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, नानजीराम, ममता देवी, भावनादेवी समेत कई मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment