Post Office New Scheme: पोस्ट ऑफिस नई स्कीम के आवेदन शुरू

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

post-office-best-scheme-1
post-office-best-scheme-1

वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही ग्राम सुरक्षा योजना बहुत ही पॉपुलर हो रही है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए सुरक्षित निवेश करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

ग्राम सुरक्षा योजना को लोगों के बीच बुढ़ापे की लाठी के नाम से भी जाना जा रहा है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति इस समय निवेश करते हैं उनके लिए बुढ़ापे के समय में बोनस के साथ निवेश किया गया पैसा गारंटी के तौर पर प्रदान किया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में लोगों के लिए निवेश करने हेतु ज्यादा खर्च की आवश्यकता नहीं है बल्कि वे महीने में सूक्ष्म बचत करके भी लाखों रुपए तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। यह योजना लोगों को भविष्य सुरक्षित करने हेतु अच्छा प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

Post Office New Scheme

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम अब तक की सभी प्रचलित स्कीमों की तरह ही सराहनीय हो रही है। बताते चले कि इस स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर बचत खाता खुलवा सकते हैं।

लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि यह लोगों की आय को बचत के रूप में सुरक्षा तो प्रदान करेगा ही साथ में उनके लिए अन्य जगहों की तुलना में अच्छा खासा ब्याज प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना से जुड़ने की सोच रहे हैं तथा निवेश करने के इच्छुक हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के सभी प्रकार के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आप बिना किसी सुविधा के निवेश कर सके।

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम के नियम

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के कुछ बेसिक नियम इस प्रकार से है।-

  • पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत 19 वर्ष या फिर उससे ऊपर के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में निवेश के लिए पात्रता 19 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की उम्मीदवारों के लिए दी गई है।
  • निवेशक के लिए न्यूनतम रूप से रोजाना ₹50 या फिर उससे अधिक ही बचत के तौर पर निवेश करने होंगे।
  • व्यक्ति अपनी आय अनुसार ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की बचत यहां पर कर सकता है।
  • योजना में महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार बचत के लिए खाता खुलवा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम में 35 लाख का फायदा

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति 19 साल की उम्र में बचत हेतु खाता खुलवाते हैं तथा इसी क्रम में निरंतर रूप से 55 वर्ष तक बचत करते हैं उन सभी के लिए मैच्योरिटी खाते पर 35 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न प्रदान करवाया जाता है।

बताते चलें कि निवेशकों के लिए यह रिटर्न बोनस तथा लघु ब्याज दरों के आधार पर दिया जाएगा। निवेदक के लिए 55 साल की मैच्योरिटी पर 31 लाख 60000 रुपए, 58 साल की मैच्योरिटी पर 33 लाख 40000 रुपए ,60 वर्ष की मैच्योरिटी पर 34 लाख 60 हजार रुपए तथा 35 लाख रुपये 80 वर्ष की मैच्योरिटी पर पूर्ण रूप से सोप जाएंगे।

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम की विशेषताएं

ग्राम सुरक्षा योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से है।-

  • ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत देशभर के किसी भी राज्य के उम्मीदवार बहुत ही आसानी के साथ निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना में गारंटी रिटर्न के साथ बोनस भी प्रदान किया जाता है।
  • निवेश के साथ व्यक्ति नॉमिनी के तौर पर परिवार के किसी भी सदस्य को जोड़ सकते हैं।
  • योजना में निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं दिया जाता है।
  • विभाग के नियम अनुसार योजना में लोन की व्यवस्था भी की जाती है जो निवेश के चार साल के बाद ही मिलता है।

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम का उद्देश्य

पोस्ट ऑफिस की तरफ से मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही ग्राम सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व्यक्तियों के लिए उनके भविष्य में बुढ़ापे के समय में वित्तीय सुरक्षा को प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत युवा व्यक्ति अपने इस समय में निवेश करके बुढ़ापे में आत्मनिर्भर जीवन यापन कर सकेंगे।

लोगों के लिए आत्मनिर्भर बनाने के साथ यह योजना बचत के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है जिसके अंतर्गत निरंतर योजना में ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति काफी संख्या में जुड़ रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसके लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा।-

  • आवेदन हेतु पोस्ट ऑफिस में विजिट करें।
  • यहां पर ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में डिटेल लेते हुए आवेदन पत्र प्राप्त कर ले।
  • अब फॉर्म में निर्देशित जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और डॉक्यूमेंट जोड़े।
  • फार्म की समीक्षा करते हुए पोस्ट ऑफिस में जमा करें।
  • अब फॉर्म तथा दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद बचत खाता खोल दिया जाएगा जिसकी पासबुक भी दे दी जाएगी।

Leave a Comment