राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली! जानिए कैसे और कहाँ कर सकते हैं आवेदन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma announcing free 150 unit electricity scheme and urban development campaign during review meeting

जयपुर।
राजस्थान की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक में ऐलान किया कि अब आमजन को 150 यूनिट फ्री बिजली देने वाली पीएम सूर्यघर योजना के लिए आवेदन आसानी से किए जा सकेंगे।

शहर चलो अभियान बनेगा मील का पत्थर

सीएम शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘शहर चलो अभियान’ को पूरी गंभीरता से संचालित किया जाए। इसके लिए 4 से 13 सितम्बर तक प्री-कैम्प लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को मुख्य कैम्प के दौरान त्वरित और आसान राहत मिल सके।

उन्होंने साफ कहा – “राज्य सरकार का लक्ष्य अंत्योदय की संकल्पना को सिद्ध करना है। अंतिम छोर के व्यक्ति तक राहत पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है।”

किन योजनाओं के लिए कर सकेंगे आवेदन?

अभियान के दौरान नागरिक कई सुविधाओं और योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इनमें शामिल हैं –

  • शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधारना
  • नई स्ट्रीट लाइट्स लगाना
  • आवारा पशुओं को पकड़ना
  • जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाना
  • सार्वजनिक स्थानों का रखरखाव और सौंदर्यकरण
  • सड़क मरम्मत कार्य
  • पीएम स्वनिधि ऋण वितरण
  • पीएम सूर्यघर 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन
  • सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी और विद्यालयों की मरम्मत

ग्रामीण इलाकों पर भी खास ध्यान

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान का विकास तभी संभव है जब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास हो।

उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लिए इन बिंदुओं पर फोकस करने को कहा –

  • स्वच्छता अभियान
  • पेयजल व्यवस्था
  • सड़क निर्माण और मरम्मत
  • सीवरेज सिस्टम का सुधार

Leave a Comment