
जालौर, 17 जुलाई 2025।
राजस्थान राज्य जूडो संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र संतरुक एवं प्रदेश संरक्षक नटवरसिंह के निर्देशन में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रदेश सचिव एवं जिला पर्यवेक्षक उम्मेदसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। खेल विकास और संगठनात्मक मजबूती को केंद्र में रखते हुए, जिले की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से किया गया।
निर्विरोध हुआ चुनाव, खेल हित में लिया गया निर्णय
बैठक के दौरान चुनाव अधिकारी पूर्णसिंह राठौड़ ने चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि जालौर जिला जूडो संघ की नवगठित कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया:
- अध्यक्ष: श्रवणसिंह नारनाडी
- सचिव: गणपतसिंह मंडलावत
- कोषाध्यक्ष: जगदीशचंद्र साहू
- जिला उपाध्यक्ष: प्रीतमसिंह व रतनसिंह
- संयुक्त सचिव: ईश्वरदान चारण व दीपाराम चौधरी
- कार्यकारिणी सदस्य: चंदनसिंह चंपावत व कालूराम
इन सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, साथ ही जिले में जूडो खेल की गुणवत्ता, पारदर्शिता और विस्तार को लेकर संगठन की भावी कार्ययोजना भी साझा की गई।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, गांव से लेकर प्रदेश तक होंगे आयोजन
पर्यवेक्षक उम्मेदसिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के ग्रामीण आंचलों में छुपी खेल प्रतिभाओं को उचित मंच और अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यकारिणी सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक प्रतियोगिताएं व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय मंचों पर पहुँचने का मार्ग प्रशस्त होगा।
खेल भावना से जुड़ा एकजुट संगठन
बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों और विभिन्न जूडो क्लबों के प्रतिनिधियों ने जालौर जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक के अंत में चुनाव अधिकारी पूर्णसिंह राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।