रामदेव पैदल यात्रियों की सेवा हेतु राहत शिविर का शुभारंभ 27 जुलाई को

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Ramdevra Pad Yatra Camp, Bhinmal Ramdev Relief Camp
Ramdevra Pad Yatra Camp, Bhinmal Ramdev Relief Camp

भीनमाल। ( माणकमल भंडारी )
हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

27 जुलाई रविवार को होगा शिविर का उद्घाटन

शिविर संचालक ने जानकारी दी कि श्रावण शुक्ल तृतीया, 27 जुलाई (रविवार) को सुबह 9:30 बजे शिविर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
यह शिविर रानीवाड़ा रोड, GSS के सामने संघवी रि-रोलिंग प्रांगण में संचालित होगा।

यात्रियों के लिए रहेंगी सभी सुविधाएं

शिविर में पैदल यात्रियों के लिए नाश्ता, चाय, भोजन, स्नान, विश्राम और चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह सेवा अगले एक महीने तक लगातार चलेगी, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

सेवा के लिए समाज से सहयोग की अपील

समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस धार्मिक सेवा कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करें।
यह सेवा ना केवल श्रद्धालुओं के लिए सहायक सिद्ध होगी, बल्कि सामाजिक एकता और भक्ति का प्रतीक भी बनेगी।

समाज सेवा और भक्ति का संगम

रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी यह पुनित सेवा कार्य पूरे समर्पण के साथ कर रही है।
यह शिविर सामूहिक भक्ति, सहयोग और निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश करता है।

Leave a Comment