रामकथा में पहुंचे प्रदेश सचिव हरीश परिहार, लिया साधु-संतों का आशीर्वाद

By Shravan Kumar Oad

Published on:

ramkatha-kalandri-harish-parihar-visited

रिपोर्ट: मानकमल भंडारी, कालंद्री (सिरोही)

कालंद्री (सिरोही), 22 जुलाई। श्री सीताराम धर्म प्रचारक मंडल, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित श्री रामकथा के पावन आयोजन में मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परिहार ने उपस्थित होकर साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे हरीश परिहार ने कहा कि “डिजिटल युग में भजन और रामकथा जैसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से ही इतिहास को जीवंत बनाए रखा जा सकता है।”

कथावाचक पंडित योगेश शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि मातृशक्ति आज के समय में दैवीय स्वरूप बनकर देश को हर परिस्थिति में सहारा देती है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति हर युग में हनुमानजी की तरह डटकर खड़ी रही है।

इस भव्य कार्यक्रम के दौरान अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता निभाई, जिनमें कांग्रेस प्रदेश महासचिव हेमलता शर्मा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष (सिरोही शिवगंज) नटवर सिंह, और समाजसेवी विक्रम रावल प्रमुख रूप से शामिल रहे। सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को अत्यंत भव्य और आध्यात्मिक बना दिया।

रामकथा का समापन भक्तिमय वातावरण में हुआ, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।

Leave a Comment