सायला में सभी बूथों पर सुना गया PM मोदी का ‘मन की बात’, खेल और सोलर पैनल पर दिया खास संदेश

By Shravan Kumar Oad

Published on:

People listening to Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat program at Saila booths, discussing sports, solar panels, and Indian culture

जालौर/सायला (रमेश परमार)।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण सायला मुख्यालय सहित सभी बूथों पर बड़े उत्साह के साथ सुना गया। कार्यक्रम में लोगों ने न केवल प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना बल्कि उनकी बातों से प्रेरणा भी ली।

खेल और सोलर पैनल पर जोर

इस बार के एपिसोड में पीएम मोदी ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को अनुशासन, आत्मविश्वास और ऊर्जा से भर देता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सोलर पैनल के महत्व पर भी जोर दिया और लोगों से अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का उपयोग करने का आह्वान किया।
मोदी ने भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आत्मनिर्भरता पर गर्व करने की बात कही और जनता से ‘लोकल फॉर वोकल’ की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की।

भाजपा कार्यकर्ताओं की रही खास मौजूदगी

सायला में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा, संयोजक मांगीलाल राजपुरोहित, सहसंयोजक बलवंतसिंह तूरा, ताराराम चौधरी, मुल्तानमल आचार्य, जगाराम माली, महेंद्र चौपड़ा, मीठालाल माली, रमेश आचार्य, दिनेश जैन, भरत सुथार, सुरेश कुमार, जगदीश राजपुरोहित, दलाराम पुरोहित, गोपाराम मेघवाल, नवीन कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गांव-गांव में सुना गया संदेश

सायला मंडल के रेवतड़ा, बेरठ, वीराणा, ओटवाला, खरल, आसाना, चौराऊ, तुरा, थलवाड़, मोकणी, वालेरा समेत सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम सुना।

ग्रामीणों का कहना था कि ‘मन की बात’ से उन्हें नई दिशा मिलती है और हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है।

Leave a Comment