

हरियालो राजस्थान अभियान की हो प्रभावी मॉनिटरिंग, पौधों की की जाएं जियो टैगिंग – प्रभारी सचिव
जालौर ( 26 जुलाई 2025 ) जिले के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा ज़िलें में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिले में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए इन योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
एनएफएसए पोर्टल का प्रचार-प्रसार पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें
प्रभारी सचिव ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ज़िले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एनएफएसए पोर्टल का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए बहुल संख्या में पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चत करें
तथा राज्य सरकार के गिव-अप अभियान के माध्यम से अपात्र का नाम सूची से हटवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला रसद अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में गिव-अप अभियान शुरू होने के पश्चात् अब तक कुल 59 हजार सदस्यों ने गिव अप किया हैं।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत कृषकों को लाभांवित करें
प्रभारी सचिव ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के माध्यम से कुसुम योजना कम्पोनेंट ए,बी,सी के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र किसानों को लाभान्वित करें तथा लक्ष्यानुरूप हाई वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन वोल्टेज सिस्टम लगाने के साथ ही पात्रता अनुसार घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाएं। उन्होंने लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने की बात कही।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी, मरीजों को आवश्यक उपचार मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड वितरण की स्थिति व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के तहत स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यों की प्रगति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
विद्यालयों में जर्जर कक्षा-कक्षों का सर्वें कर उसकी सूची मुख्यालय भिजवाने के दिए निर्देश
प्रभावी सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के स्कूलों में जर्जर कक्षा-कक्षा व छत टपकने की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा के मध्यनजर किसी भी छात्र को नहीं बैठाने तथा जर्जर कक्षा-कक्षों का सर्वे कर उसकी सूची मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत दैनिक छात्र उपस्थिति, शाला दर्पण एप पर डिजिटल प्रवेशोत्सव का इन्द्राज किए जाने की बात कही।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्वीकृत आवास निर्माण व पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभांवित स्ट्रीट वेण्डर्स के बारे में जानकारी लेते हुए नगरीय निकायों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
हरियालो राजस्थान के तहत सघन वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश
हरियाली तीज पर जिले में लगाए जाएंगे 4 लाख पौधे
बैठक में उन्होंने ‘‘हरियालो राजस्थान’’ वृक्षारोपण अभियान को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जालोर जिले में वन, मेडिकल, नगरीय निकाय, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायतीराज, उद्यानिकी, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कुल 14.69 लाख पौधें लगाए जाने है। जिले में वन विभाग द्वारा अब तक 8 लाख 90 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका हैं। जिले में हरियाली तीज पर रविवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें 1 हजार पौधे लगाये जाने के साथ ही जिले में कुल 4 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्हांने विभागों को लगाए जा रहे पौधों की हरियालो राजस्थान एप पर जियो टैगिंग किये जाने की बात कही।
बैठक में प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन की प्रगति देखते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति के लिए एफएचटीसी बढ़ाने व निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने जिले की विभिन्न विभागों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण, नर्मदा परियोजना के एसई लिच्छूराम चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।