सिरोही में सरकारी स्कूल की लापरवाही से गई छात्र की जान, युवा उपाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Sirohi school roof collapse, Rajasthan youth congress protest, Natwar Singh Congress, Sirohi school accident, education department negligence, Rajasthan government criticism
Sirohi school roof collapse, Rajasthan youth congress protest, Natwar Singh Congress, Sirohi school accident, education department negligence, Rajasthan government criticism

कालंद्री, सिरोही – झालावाड़ क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में छत गिरने की दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में एक छात्र की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर विरोध तेज हो गया है।

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

इस गंभीर मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया के मार्गदर्शन और सिरोही प्रभारी पूजा भार्गव के निर्देशन में विधानसभा उपाध्यक्ष नटवर सिंह के नेतृत्व में विरोध जताया गया।

पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने व स्कूल प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उप-तहसील कालंद्री कार्यालय पर प्रदर्शन हुआ। नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसे जिला कलेक्टर तक भेजा गया।

शिक्षा भवनों की हालत बदतर – नटवर सिंह

विधानसभा उपाध्यक्ष नटवर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,

शिक्षा विभाग की लापरवाही से जिले में स्कूल भवन खस्ताहाल हो चुके हैं। वर्षों से मरम्मत की मांग की जा रही है लेकिन विभाग व जनप्रतिनिधियों ने अब तक केवल खानापूर्ति की है।”

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “सरकारी वादे केवल झूठ का पुलिंदा हैं, जिनसे जनता अब तंग आ चुकी है।”

मंच-माला तक सिमटे नेता – महेंद्र सिंह गहलोत

ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा:

स्थानीय नेता केवल मंचों पर माला पहनने और स्वागत करवाने में व्यस्त हैं, लेकिन पीड़ित परिवारों से मिलने तक का समय नहीं निकाल पा रहे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार केवल पूर्ववर्ती सरकारों को दोष देने में लगी हुई है, जबकि सत्ता में आए दो साल हो चुके हैं।”

किसान नेता गोवाराम घांची का हमला

किसान नेता गोवाराम घांची ने शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा:

फसल बीमा, पशु बीमा और प्राकृतिक आपदा में सहायता जैसी योजनाएं केवल कागजों में रह गई हैं। किसान दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।”

अनुभवहीन मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए – महेंद्र धवल

जिला उपाध्यक्ष महेंद्र धवल ने इस मौके पर कहा कि,

भजनलाल सरकार के अनुभवहीन मंत्रियों को प्रदेश हित में इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

ग्रामीणों में आक्रोश

इस मौके पर चुन्नीलाल घांची, विक्रम सिंह, मोहन माली, विकास पुरोहित, देवाराम, प्रकाश नाथ सहित बड़ी संख्या में युवाओं और ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Leave a Comment