
जालोर जिले में सामाजिक समरसता और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम पहल करते हुए माली समाज सोलंकी लायसा परिवार सेवा संस्थान जालौर की नवीन कार्यकारिणी का गठन क्षेमंकरी माता मंदिर परिसर में किया गया। 28 जून को सम्पन्न इस चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से जुठाराम सोलंकी को संस्थान का अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया, जिसके पश्चात उन्होंने आमसभा के समक्ष अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी गठन के दौरान संस्था को नए जोश और ऊर्जा से भरते हुए कई पदों पर समाज के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। मोहनलाल दिलीप सोलंकी को उपाध्यक्ष, एडवोकेट सुरेश कुमार सोलंकी को मंत्री और कमलेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सहमंत्री के रूप में नरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया जबकि सह कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बने। संगठन मंत्री की जिम्मेदारी हरिराम को और सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी रामलाल को दी गई। इसके अलावा प्रचार मंत्री हुकुमचंद सोलंकी व सह प्रचार मंत्री रामलाल, विधि सलाहकार एडवोकेट अशोक कुमार को नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी के सदस्य पदों पर भंवरलाल, लच्छाराम, चंपालाल, रमेश कुमार, पप्पूराम, जगदीश कुमार, महेश कुमार, गिरधारीलाल, पुखराज, सुरेश कुमार, चुन्नीलाल, सुरेश कुमार व प्रकाश कुमार को चुना गया। यह पूरी टीम संस्था की विचारधारा को आगे बढ़ाने और क्षेमंकरी माता मंदिर के माध्यम से समाजसेवा में सहभागी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यकारिणी के साथ-साथ संस्थान में संरक्षक मंडल और परामर्श मंडल का भी गठन किया गया। संरक्षक पदों पर जोगालाल, गोपाराम, नेकराम, मादाराम, बगदाराम, चेलाराम, लखमाराम, पुखराज, राजूराम व वचनाराम को नियुक्त किया गया। वहीं परामर्शदाता के रूप में कालूराम, लच्छाराम, मुकनाराम, तेजाराम, पूराराम, कैलाश कुमार, मोहनलाल, अचलाराम, कमलेश कुमार, वेलाराम व राजेन्द्र कुमार को शामिल किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और साथ ही चुनाव अधिकारी रमेश कुमार सोलंकी का भी आभार व्यक्त किया गया। संस्था की ओर से यह आयोजन न केवल सामाजिक संगठन के स्तर पर अनुकरणीय पहल है, बल्कि युवा और वरिष्ठ पीढ़ी को एक सूत्र में जोड़ने का प्रतीक भी है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुठाराम सोलंकी ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “संस्थान की मजबूती हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है और खीमज माता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना है।”
यह कार्यकारिणी समाज के उत्थान, धार्मिक सेवा और सामाजिक एकता को आगे बढ़ाने में निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यकारिणी गठन के प्रमुख निर्णय:
- जुठाराम सोलंकी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया।
- मोहनलाल दिलीप सोलंकी – उपाध्यक्ष
- एडवोकेट सुरेश कुमार सोलंकी – मंत्री
- कमलेश कुमार – कोषाध्यक्ष
- अन्य पदों पर भी जिम्मेदारियों का व्यापक वितरण किया गया।
महत्वपूर्ण पदाधिकारी नियुक्तियाँ:
- सह मंत्री – नरेंद्र कुमार
- सह कोषाध्यक्ष – महेंद्र कुमार
- संगठन मंत्री – हरिराम
- सह संगठन मंत्री – रामलाल
- प्रचार मंत्री – हुकुमचंद सोलंकी
- विधि सलाहकार – एडवोकेट अशोक कुमार
संरक्षक एवं परामर्शदाता मंडल:
- संरक्षक मंडल में जोगालाल, गोपाराम, नेकराम, आदि को शामिल किया गया।
- परामर्शदाता मंडल में कालूराम, लच्छाराम, तेजाराम, मोहनलाल, आदि नियुक्त।
अन्य बातें:
- नवगठित कार्यकारिणी का माला व साफा पहनाकर स्वागत।
- चुनाव अधिकारी रमेश कुमार सोलंकी का भी सम्मान।
- अध्यक्ष का आह्वान: “संस्थान को संगठित और खीमज माता की सेवा में समर्पित रखें।”