
सिरोही। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष जागरूकता एवं सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी मरीजों को न सिर्फ दवा, बल्कि सेवा और पोषण भी प्रदान किया जा रहा है — ताकि बीमारी से लड़ाई को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।
एएनएमटीसी सेंटर सिरोही में अभियान का शुभारंभ
विशेष अभियान की शुरुआत आज 27 जुलाई 2025 को सिरोही के एएनएमटीसी सेंटर में एक गरिमामय कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें टीबी मरीजों को निशुल्क निक्षय पोषण किट वितरित की गईं। यह किट्स मरीजों को अतिरिक्त पोषण देकर उनके इलाज को प्रभावी बनाने का उद्देश्य रखती हैं।
इन गणमान्य अतिथियों ने किया वितरण
निक्षय पोषण किट का वितरण निम्न प्रमुख व्यक्तित्वों द्वारा किया गया:
- प्रभारी सचिव अनिल अग्रवाल
- सांसद लुंबाराम चौधरी
- जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी
- जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित
- एडीएम डॉ दिनेश राय सापेला
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल
- पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी
- जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़
क्या बोले अधिकारी और जनप्रतिनिधि?
प्रभारी सचिव अनिल अग्रवाल:
“टीबी मरीजों को सामान्य दवाओं के साथ अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है। यह किट उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारी से लड़ने में मदद करेंगी।”
सांसद लुंबाराम चौधरी:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है – देश को टीबी से मुक्त करना। इसके लिए समाज के हर वर्ग को जुड़ना होगा।”
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी:
“हम प्रयास करेंगे कि अन्य विभागों को भी प्रेरित कर निक्षय मित्र बनाया जाए, ताकि यह एक जन-आंदोलन बने।”
जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित:
“भजन लाल सरकार का यह स्पष्ट संकल्प है कि सिरोही जिला टीबी को हराएगा। हर अधिकारी, हर नागरिक की इसमें भूमिका होनी चाहिए।”
निक्षय मित्र: समाज की भागीदारी से बनेगा टीबी मुक्त भारत
चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया:
“अब तक 328 निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 550 मरीजों को पोषण किट वितरित की जा रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि 31 जुलाई तक हर चिकित्सक और स्टाफ सदस्य निक्षय मित्र बने।”
मरीजों को मिल रहा आर्थिक और पोषण सहयोग
जिला क्षय अधिकारी डॉ विवेक जोशी ने जानकारी दी:
“सरकार द्वारा हर टीबी मरीज को ₹1000 प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं, साथ ही निक्षय मित्र के माध्यम से पोषण किट भी दी जाती हैं, ताकि मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सके।”
जागरूकता से ही जड़े हिलेंगी
एडीएम डॉ दिनेश राय सापेला और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज को टीबी के खिलाफ जागरूक करने में बेहद मददगार हैं। इन्हें देखकर और लोग प्रेरित होंगे और स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनेंगे।
कार्यक्रम में रहे ये अधिकारी व स्टाफ उपस्थित
कार्यक्रम में शामिल अन्य अधिकारी और स्टाफ:
- डॉ बजरंग रेवाड
- डॉ रितेश सांखला
- रजत गुर्जर
- सत्यभान सिंह
- भूपेंद्र विश्नोयी
- दिलीप दाना
- मदन लाल
- विनोद राईका
- दीपक कुमार
- योगेश बिजरनिया
- गोपाल माली
- देव किशन संघानी
- हर्षित राठौड़
- सुरेश जिंगर
- विष्णु कुमार
- नरेश कुमार
- टीबी चैम्पियन पुखराज
- बीसीएमओ डॉ कौशल ओहरी (शिवगंज)
अभियान का उद्देश्य साफ है – टीबी हारेगा, देश जीतेगा!
संदेश स्पष्ट है: अब इलाज सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है! हर कोई निक्षय मित्र बनकर इस अभियान में सहभागी बन सकता है और देश को टीबी मुक्त बना सकता है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।