कैबिनेट की घोषणाओं पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का हमला – “उच्च शिक्षा में बना रहे अग्निवीर, 150 यूनिट फ्री बिजली सिर्फ जुमला”

By Shravan Kumar Oad

Published on:


कैबिनेट की घोषणाओं पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का हमला – “उच्च शिक्षा में बना रहे अग्निवीर, 150 यूनिट फ्री बिजली सिर्फ जुमला”

जयपुर, 31 अगस्त। विधानसभा सत्र से ठीक पहले हुई कैबिनेट बैठक की घोषणाओं पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के घर फ्री में सोलर पैनल लगाने का ऐलान कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि जो लोग पैसे देकर आवेदन कर चुके हैं उन्हें ही कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल के अनुसार राजस्थान में 3,06,883 लोगों ने शुल्क देकर आवेदन किया, लेकिन अब तक केवल 73,965 लोगों को ही कनेक्शन मिला है, यानी महज 24%। ऐसे में सरकार की “फ्री सोलर” योजना जनता को गुमराह करने वाली है।

टीकाराम जूली ने कांग्रेस सरकार की महंगाई राहत कैंप योजना का हवाला देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार को आमजन को राहत देनी थी तो नए कनेक्शन धारकों को कम से कम 100 यूनिट बिजली फ्री करनी चाहिए थी।

“उच्च शिक्षा में अग्निवीर” योजना पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। बजट में 1.25 लाख सरकारी नौकरियों का वादा करने वाली सरकार अब अस्थायी भर्ती कर रही है। कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 310 नए कॉलेज खोले थे और विद्यार्थियों के हित में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी नियुक्त किए थे। जबकि भाजपा सरकार “अग्निवीर भर्ती” जैसी योजना लेकर आई है, जिसमें महज 5 साल के लिए कम वेतन पर फैकल्टी ली जाएगी। जूली ने इसे युवाओं के साथ अन्याय करार दिया।

धर्मांतरण कानून पर भी सरकार को घेरा
टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द की भूमि रहा है। लेकिन भाजपा सरकार पॉलिटिकल माइलेज लेने और जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कों और गिरते स्कूलों से भटकाने के लिए धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून लाने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि विधानसभा में पूछे गए प्रश्न संख्या 1821/गृह के जवाब में सरकार ने साफ लिखा है कि प्रदेश में लव जिहाद से जुड़ा एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। (स्रोत: NeVA पोर्टल) ऐसे में यह बिल सिर्फ प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश है।

टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार की घोषणाएं खोखली हैं और इसका उद्देश्य सिर्फ जनता को गुमराह करना है।


Leave a Comment