भीनमाल पुलिस का बड़ा खुलासा – गुजरात के दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

By Shravan Kumar Oad

Published on:


भीनमाल पुलिस का बड़ा खुलासा – गुजरात के दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

जालोर/भीनमाल ( 31 अगस्त 2025 )अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी वृत भीनमाल श्री अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में चलाए जा रहे अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। निरीक्षक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नकाबपोश चोरों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गुजरात से आए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार 29 अगस्त को मेहसाणा (गुजरात) से लौट रहे संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, 70 हजार रुपये नकद, 02 जोड़ियां चांदी की पायजेब, तौलिया, कपड़े, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया।

भीनमाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात से आए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का चोरी का माल बरामद किया है।

यह कार्रवाई एएसपी मोटाराम गोदारा व डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। टीम प्रभारी हैडकानि. रामचन्द्र व जाब्ता ने सीसीटीवी व गोपनीय सूचना के आधार पर लगातार निगरानी कर आरोपियों को मेहसाणा (गुजरात) से दबोचा

1. अजयसिंह उर्फ़ इस्लाम पुत्र पंचमसिंह जाति सरदार बिछलवीर, निवासी रेलवे क्वार्टर्स झुंपड़पट्टी खंभात जिला आणंद, गुजरात (उम्र 23 वर्ष)

2. शेरसिंह उर्फ़ शेरसिंहा पुत्र करसिंह जाति सरदार बिछलवीर, निवासी फतेह सरवाजा, खंभात, जिला आणंद, गुजरात (उम्र 35 वर्ष)

गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ अजयसिंह उर्फ इल्लाह (23) पुत्र पंचमसिंह, निवासी खंभात, जिला आणंद (गुजरात)
2️⃣ शेरसिंह उर्फ शेरूसिंह (35) पुत्र कालुसिंह, निवासी लाल दरवाजा, जिला आणंद (गुजरात)

दोनों से पूछताछ में चोरी की वारदात कबूलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय से 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

बरामदगी
👉 चोरी में प्रयुक्त यामाहा एफजेड बाइक (GJ-07-CQ-0813)
👉 ₹70,000 नकद
👉 380 ग्राम चांदी की पायल (2 जोड़ी)
👉 अन्य गहने व सामान

शिकायत से खुलासा
24 अगस्त को भीनमाल निवासी परेश कुमार नागर ने रिपोर्ट दी थी कि 23 अगस्त को घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर ली गई। इसी प्रकरण (संख्या 341/2025, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस) के तहत पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पकड़े गए।

अन्य वारदातें भी कबूल
✔ 22 अगस्त – रामसीन कस्बे में जेवरात चोरी (प्रकरण संख्या 136/2025)
✔ 26 अगस्त – जालोर कोतवाली क्षेत्र में जेवरात चोरी (प्रकरण संख्या 259/2025)

पुलिस टीम – हैडकानि. रामचन्द्र, कानि. दिनेश कुमार, प्रेमचंद, ओमप्रकाश व दिनेश कुमार (थाना भीनमाल)

👉 पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।


घटना का विवरण:

24 अगस्त 2025 को फिरोज कुमार पुत्र पुन्नाराज (नागर समाज) ने रिपोर्ट दी थी कि उनके घर से सोना-चांदी के जेवरात, नकद 15,000 रुपये, पायजेब व अन्य सामान चोरी हो गया है। इस रिपोर्ट पर थाना भीनमाल में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिर सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय घरों के ताले तोड़कर चोरी करते थे और चुराए गए सामान को गुजरात ले जाकर बेचते थे।

अन्य खुलासे:

22 अगस्त 2025 को थाना रामसीन क्षेत्र में एक घर से चोरी।

26 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र में भी घर से चोरी।

Leave a Comment